'तहव्वुर राणा से मिल सकती है लश्कर की आतंकी योजनाओं की जानकारी', NIA का दावा

NIA ने कहा कि वह राणा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उससे सही तरीके से पूछताछ कर रही है, जबकि राणा ने दावा किया था कि उससे प्रतिदिन 20 घंटे पूछताछ की जाती है. एनआईए ने राणा की ओर से सहयोग न करने का दावा करते हुए उसकी हिरासत मांगी.

Advertisement
तहव्वुर राणा (फाइल फोटो) तहव्वुर राणा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत के लिए लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रमुख हाफिज सईद की मौजूदा और भविष्य की आतंकी योजनाओं के बारे में जानकारी दे सकता है. एजेंसी ने 28 अप्रैल को विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष राणा की हिरासत की मांग करते हुए यह बात कही.

Advertisement

NIA ने मांगी हिरासत

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एनआईए ने कहा, 'हाफिज सईद इस मामले में आरोपी है और उसका आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अभी भी भारत में आतंकी हमलों में शामिल है. संगठन के संचालन संबंधी विवरण का पता लगाने के लिए राणा की हिरासत जरूरी है.'

NIA ने कहा कि वह राणा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उससे सही तरीके से पूछताछ कर रही है, जबकि राणा ने दावा किया था कि उससे प्रतिदिन 20 घंटे पूछताछ की जाती है. एनआईए ने राणा की ओर से सहयोग न करने का दावा करते हुए उसकी हिरासत मांगी.

'मामले की गंभीरता से जांच कर रही NIA'

मामले पर कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि एनआईए मामले की "गंभीरता से" जांच कर रही है. 28 अप्रैल को अदालत ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की एनआईए हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी. कड़ी सुरक्षा के बीच उसका चेहरा ढककर उसे अदालत में पेश किया गया था.

Advertisement

भारत लाया गया राणा

बता दें कि 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा को भारत लाया गया था. वह अमेरिकी नागरिक है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को उसके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी.

26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग से मुंबई में घुसपैठ करने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था. लगभग 60 घंटे तक चले इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement