नरम पड़े नकवी के तेवर? जानिए कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट के आदेश पर अब क्या बोले

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पहले कहा था कि 'कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं'. लेकिन यूपी सरकार के आदेश के बाद उन्होंने कहा कि 'कुछ कन्फ्यूजन था जिसे सरकार ने अब दूर कर दिया है.'

Advertisement
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो) बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई सावन के पहले दिन से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया है. सरकार ने कांवड़ रूट के सभी दुकानदारों और ठेले वालों के लिए आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सकें कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. इससे पहले यह आदेश यूपी के कुछ जिलों के लिए जारी किया गया था जो अब पूरे प्रदेश में लागू होगा. 

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी का यू-टर्न

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पहले कहा था कि 'कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं'. लेकिन यूपी सरकार के आदेश के बाद उन्होंने कहा कि 'कुछ कन्फ्यूजन था जिसे सरकार ने अब दूर कर दिया है.'

आजतक से बात करते हुए नकवी ने कहा, 'प्रशासनिक कन्फ्यूजन को दूर किया गया है. किसी को भी कम्युनल कन्फ्यूजन क्रिएट करने की जरूरत नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. सभी सुरक्षा के साथ अपनी आस्था और श्रद्धा का पालन कर सकें. इसमें किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन क्रिएट करने की जरूरत नहीं है.'

'सेक्युलर शेरवानी में, कम्युनल कारस्तानी के पुराने कारीगर हैं'

नकवी ने कहा, 'जहां तक सवाल है नाम की पहचान का या नाम लगाने का तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.' ट्वीट को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'उस समय एक जगह के प्रशासनिक दिशा-निर्देशों को लेकर कुछ कन्फ्यूज हुआ था. आज राज्य सरकार ने इसे क्लियर कर दिया है.'

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आस्था की शुचिता, आस्था का सम्मान या आस्था को सुरक्षित करने किसी भी कोशिश पर किसको आपत्ति है?' सरकार के फैसले पर ओवैसी और अखिलेश यादव की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा, 'जो लोग सेक्युलर शेरवानी में, कम्युनल कारस्तानी के बहुत पुराने कारीगर हैं, वो लोग इस तरह की चीजें करते हैं.'

सीएमओ ने अपने आदेश में क्या कहा?

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा. सीएमओ के मुताबिक, कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है और हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी कार्रवाई होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement