MP: मां ने ट्रिप पर ले जाने से किया इनकार, तो पांचवीं क्लास की छात्रा ने की खुदकुशी

मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है. यहां की एक पांचवीं क्लास की छात्रा ने अपनी मां से 10 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट ले जाने के लिए जिद कर रही थी. जब मां ने इस बात से इनकार कर दिया, तो उसने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी.

Advertisement
पांचवी क्लास की छात्रा ने खुदकुशी करके दी जान (सांकेतिक फोटो) पांचवी क्लास की छात्रा ने खुदकुशी करके दी जान (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में खुदकुशी के मौत का एक मामला सामने आया है. एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 10 साल एक लड़की ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने उसे जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट ले जाने से इनकार कर दिया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांचवीं क्लास की छात्रा अपनी मां से 10 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट ले जाने के लिए जिद कर रही थी.

Advertisement

दरवाजे के पर्दे से लगाई फांसी

दानवंतरी नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विनोद पाठक ने कहा, 'जब मां ने इनकार कर दिया, तो लड़की ऊपर चली गई और दरवाजे के पर्दे से फांसी लगा ली.' इंस्पेक्टर विनोद पाठक ने बताया कि शव परीक्षण किया जा रहा है. मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने वाले नाबालिग लड़के को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी बेल, लड़की ने कर ली थी खुदकुशी

इंदौर में मंगेतर से परेशान होकर लड़की ने की थी आत्महत्या

17 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लड़की ने अपने मंगेतर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी मंगेतर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवती और उसका मंगेतर एक-दूसरे से मिलते भी थे. इसी बीच लड़की को परेशान किया जाने लगा था.

Advertisement

मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की शादी देवेन्द्र नाम के युवक से तय हुई थी. पारिवारिक रजामंदी के बाद दोनों की सगाई भी हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement