जून का महीना आधे से ज्यादा गुजर चुका है. इस समय तक लगभग आधे देश में मॉनसून पहुंच जाता है लेकिन इस साल हालात अलग हैं. हालांकि, इसके बाद भी देश के अधिकतर राज्यों को गर्मी से राहत मिली हुई है और कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. लेकिन ये बारिश मॉनसून की वजह से नहीं बल्कि अन्य वजह से हो रही है.
आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने आज, 22 जून को भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि नई सैटेलाइट इमेज से ये पता चल रहा है कि आज उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में भी आज बारिश की संभावना है.
कल से महाराष्ट्र में होगी मॉनसून की बारिश
IMD के मुताबिक, उत्तराखंड में 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश को प्री-मॉनसून बारिश के रूप में माना जाएगा. प्री-मॉनसून अवधि में पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. इन तीन दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव की भी संभावना है और 25 जून को यहां मॉनसून आने की उम्मीद है.
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवात बिपरजोय की वजह से दस दिनों की देरी से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अब और आगे बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही 23 से 25 जून के बीच ये मॉनसून मुंबई से टकरा सकता है.
मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तारीख
मौसम विभाग के मुताबिक, सामान्य रूप से 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाता और बिहार की सीमा पर टकराता है. इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंच जाता है. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक दे देता है. इसके अलावा 25 जून तक ये हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में भी पहुंच जाता है और 30 जून को ये राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब फिर आगे बढ़ते हुए 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेता है.
चक्रवात के चलते अटका मॉनसून
हालांकि, इस बार 7 दिन की देरी से मॉनसून ने 8 जून को केरल में दस्तक दी लेकिन अन्य राज्य में मॉनसून अभी तक आगे नहीं बढ़ पाया है. आईएमडी के मुताबिक, आज (22 जून) से कई राज्यों में प्री मॉनसूनी बारिश शुरू हो जाएगी और 23 जून को मॉनसून महाराष्ट्र में दस्तक देगा. इसी दिन ये बिहार की सीमा से भी टकरा सकता है. बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 1 जून को केरल में प्रवेश करता है.
aajtak.in