IMD Rainfall Alert: इन 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने मॉनसून पर दिया ये अपडेट

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर अभी जारी रहने वाला है. IMD ने 12 राज्यों में भारी बारिश की बात कही है. आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
IMD Rainfall Alert (PTI) IMD Rainfall Alert (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का ये दौर जारी रहेगा. कई राज्यों में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसमी गतिविधियों की बात करें तो मॉनसून ट्रफ अब जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर, रायपुर, पुरी और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. 

Advertisement

दिल्ली-NCR में यमुना और हिंडन का फ्लड अटैक... बाढ़ की चपेट में ग्रेटर नोएडा के 6 गांव, अभी टला नहीं खतरा! 
 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पिछले 48 घंटों से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. साथ ही, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के हिस्सों पर पहले से ही चक्रवाती परिसंचरण की एक जोड़ी मौजूद है.  इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं. 

मथुरा-वृंदावन घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान? देख लें बाढ़ के हालात
 

Advertisement

मौसम विभाग ने देश के 12 राज्यों के लिए भारी बारिश की बात कही है. स्काईमेट के मुताबिक, आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भी आज यानी 25 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 25 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 25 से 27 जुलाई के बीच, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश  में 26 से 28 जुलाई के बीच, पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 जुलाई, जम्मू और कश्मीर में 26 और 27 जुलाई को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement