मां की मौत पर रोता-बिलखता और तड़पता रहा लंगूर, रुला देगा ये हादसा

Assam News: काकोईजाना में शुक्रवार को रास्ते में ट्रक की टक्कर से मादा गोल्डन लंगूर की मौत हो गई थी. उसके शव के पास उसका एक सप्ताह का बच्चा बैठकर रो रहा था. इतना ही नहीं, वो अपनी मां के शव से चिपककर चीख रहा था. वहां मौजूद जिस शख्स ने इस मंजर को देखा, उसकी आंखें भर आईं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

विकास शर्मा

  • बोंगाईगांव ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

असम के बंगाईगांव जिला के नामचीन काकोईजाना (Kakoijana) इलाके से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बिजली के खंभे के तार की चपेट में आने से एक मादा गोल्डन लंगूर की मौत हो गई थी. इसके बाद शव के पास एक छोटे से लंगूर को देख लोगों की आंखें भर आईं.

गौरतलब है कि काकोईजाना देश में गोल्डन-लंगूर की मौजूदगी के लिए प्रसिद्ध है. यहां शुक्रवार को रास्ते में ट्रक की टक्कर से मादा लंगूर की मौत हो गई थी. उसके शव के पास उसका एक सप्ताह का बच्चा बैठकर रो रहा था. इतना ही नहीं, वो अपनी मां के शव से चिपककर चीख रहा था.

Advertisement

मां के शव से चिपककर चीख रहा था

वहां मौजूद जिस शख्स ने इस मंजर को देखा, उसकी आंखें भर आईं. लोगों का कहना है कि फोर लेन सड़क पर मादा गोल्डन लंगूर मौजूद था. इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. उसके साथ उसका बच्चा भी था. लंगूर की मौत हो गई, हालांकि उसका बच्चा बच गया. जो कि अपनी मां की मौत के बाद तड़पता दिखा. 

हादसे को भूल नहीं पा रहे इलाके के लोग

लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम लंगूर के शव को ले गई. इस हादसे को इलाके के लोग भूल नहीं पा रहे हैं. ये घटना हर शख्स की जुबां पर है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement