मोबाइल, सिम कार्ड, चाकू और गांजा... कर्नाटक की जेलों में छापेमारी के दौरान क्या-क्या मिला

कर्नाटक की जेलों में विशेष अभियान के तहत अवैध सामानों की बड़ी बरामदगी हुई है. पिछले 36 घंटों में राज्य की विभिन्न जेलों में मोबाइल फोन, गांजा और अन्य प्रतिबंधित चीजें जब्त की गईं. पुलिस ने बताया कि इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि जेलों के भीतर अवैध गतिविधियों पर लगाम कसी जा सके.

Advertisement
जेलों में तलाशी के दौरान मिले मोबाइल. (Photo: Representational) जेलों में तलाशी के दौरान मिले मोबाइल. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

कर्नाटक की जेलों में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. कर्नाटक पुलिस (जेल) के महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि राज्यभर की जेलों में पिछले 36 घंटों के भीतर चलाए गए विशेष तलाशी अभियान में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चाकू और गांजा जैसे सामान बरामद किए गए हैं.

एजेंसी के अनुसार, डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल से छह मोबाइल फोन और चार चाकू जब्त किए गए हैं. वहीं मैसूर जेल में तलाशी के दौरान नौ मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद हुए. यह बरामदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि जेल के भीतर से भी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशें की जा रही थीं.

Advertisement

इसके अलावा बेलगावी जेल से चार मोबाइल और 366 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गांजा जेल परिसर के बाहर से अंदर फेंका गया था, जिसे सतर्कता के चलते जब्त कर लिया गया. मंगलुरु जेल से चार मोबाइल फोन और विजयपुरा जेल से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प, जेल अधीक्षक पर ईंटों से हमला, कई अधिकारी घायल

डीजीपी आलोक कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि जेलों के भीतर अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के विशेष तलाशी अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि जेलों के भीतर अनुशासन बनाए रखा जा सके.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल और सिम कार्ड का इस्तेमाल कैदी बाहर से संपर्क, अवैध लेन-देन और आपराधिक नेटवर्क के लिए करते हैं. ऐसे में इस तरह की बरामदगी जेल सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती मानी जाती है.

Advertisement

कर्नाटक पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में जेल कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रतिबंधित सामान जेल के भीतर कैसे पहुंचा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement