'तमिलनाडु में इनका दम घुट रहा है', CM स्टालिन का BJP पर वार

दक्षिण भारत के राज्यों में सियासी जमीन तलाश रही बीजेपी पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने जमकर हमला बोला है. डीएमके प्रमुख ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि तमिलनाडु में इनका दम घुट रहा है क्योंकि यहां की जनता धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखती है.

Advertisement
एमके स्टालिन एमके स्टालिन

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दक्षिण भारत के राज्यों में अपनी सियासी जमीन तैयार करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी की नजरें कर्नाटक के बाद तेलंगाना के साथ ही तमिलनाडु पर भी हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के प्रमुख एमके स्टालिन ने बीजेपी पर हमला बोला है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो जीत के लिए कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में लोग राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखते हैं और यही कारण है कि यहां बीजेपी का दम घुट रहा है. स्टालिन ने कहा कि बीजेपी, एआईएडीएमके की आंतरिक कलह का फायदा उठाना चाहती है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए अपनी कोई सफलता नहीं है तो ये हमें अपमानित करने की कोशिश करते हैं. स्टालिन ने आगे कहा कि यह सोचकर सुस्त न हों कि हम विधानसभा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करें कि हम ही तमिलनाडु पर शासन करने वाले हैं. हमें जनता का अतिरिक्त समर्थन प्राप्त है.

तमिलनाडु के सीएम ने कहा कि यह मुझे थोड़ा डराता है क्योंकि मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि इस पर खरा उतरूं. उन्होंने कहा कि अगर बारिश नहीं हुई तो वे मुझे दोष देंगे. अगर बारिश ज्यादा हो गई तो भी वे मुझे ही दोष देंगे. स्टालिन ने कहा कि रोज इस उम्मीद से जागता हूं कि कोई नई समस्या न हो.

उन्होंने कहा कि आज बाथरूम और बेडरूम को छोड़कर सब कुछ पब्लिक हो गया है. सबके पास कैमरे वाला फोन है. सार्वजनिक रूप से ही नहीं बल्कि निजी तौर पर भी बोलते समय सावधान रहें नहीं तो हमें अपना समय इन आरोप का धब्बा धोने में ही लगा देना पड़ेगा.

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हम जो बोल रहे हैं, उसे काटकर और एडिट करके चलाया जा रहा है यही तो हमारे दुश्मन चाहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement