न्यूयॉर्क टाइम्स पर बरसे अनुराग ठाकुर, लगाया भारत और पीएम मोदी के खिलाफ झूठ फैलाना का आरोप

अनुराग ठाकुर ने कहा- न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थता को बहुत पहले छोड़ दिया था. कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर NYT का तथाकथित ओपिनियन पीस  शरारती और काल्पनिक है.

Advertisement
अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ( NYT) पर भारत के बारे में "झूठ फैलाने" का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर  NYT में प्रकाशित एक ओपीनियन को "शरारती और काल्पनिक" बताया.

ठाकुर ने आगे कहा "न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थता को बहुत पहले छोड़ दिया था. कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर NYT का तथाकथित ओपिनियन पीस  शरारती और काल्पनिक है, जिसे भारत और उसके लोकतांत्रिक संस्थानों के बारे में प्रचार प्रसार करने के एकमात्र उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है."  मंत्री ने कहा, "न्यूयॉर्क टाइम्स और कुछ अन्य लिंक-माइंडेड विदेशी मीडिया भारत और हमारे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ फैला रहे हैं. ऐसा झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकता है."

Advertisement


 
उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही पवित्र है. उन्होंने कहा, "भारत में लोकतंत्र और हम लोग बहुत परिपक्व हैं और हमें इस तरह के एजेंडे से चलने वाले मीडिया से लोकतंत्र के व्याकरण को सीखने की जरूरत नहीं है." ठाकुर ने कहा कि कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा फैलाया गया "झूठ" निंदनीय है. मंत्री ने कहा, "भारतीय भारत की धरती पर अपने निर्णायक एजेंडे को चलाने की अनुमति नहीं देंगे."

बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने "दमनकारी मीडिया नीतियों", "कश्मीर मीडिया आउटलेट्स को डराना" और जम्मू और कश्मीर में "सूचना शून्य" बनाने की बात कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की थी. इस ओपीनियन पीस में कहा गया है, "अगर मोदी देश के बाकी हिस्सों में सूचना नियंत्रण के कश्मीर मॉडल को पेश करने में सफल होते हैं, तो यह न केवल प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डालेगा, बल्कि खुद भारतीय लोकतंत्र को भी खतरे में डालेगा."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement