ऑस्ट्रेलिया-कनाडा में 18 साल तो चिली में 35 है चुनाव लड़ने की मिनिमम एज, भारत में 21 करने की उठी डिमांड

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को देश में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने की मांग की. पिछले साल एक संसदीय समिति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु सात साल कम करने की वकालत की थी.

Advertisement
भारत में फिर उठी चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र तय करने की मांग भारत में फिर उठी चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र तय करने की मांग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान मांग करते हुए कहा कि भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु मौजूदा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष की जाए. चड्ढा ने कहा कि इससे भारतीय राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी. राज्यसभा में बोलते हुए चड्ढा ने कहा, "भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है और 50 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है."

Advertisement

चड्ढा ने कहा कि जब आजादी के बाद पहली लोकसभा चुनी गई थी, तो 26 प्रतिशत सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे. चड्ढा ने कहा, "17वीं लोकसभा (पिछली लोकसभा) में केवल 12 प्रतिशत सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे... हम एक युवा देश हैं, जिसमें पुराने राजनेता हैं, हमें युवा राजनेताओं वाला एक युवा देश बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए." उन्होंने कहा, "मेरा भारत सरकार के लिए एक सुझाव है: चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी जानी चाहिए."

संसदीय समिति भी कर चुकी है वकालत

यह पहली बार नहीं है जब चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र को घटाने की मांग की गई है. पिछले साल एक संसदीय समिति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु सात साल कम करने की वकालत करते हुए कहा था कि इससे युवाओं को लोकतंत्र में शामिल होने के समान अवसर मिलेंगे. लोकसभा या विधानसभा चुनावों के लिए इसने विशेष रूप से चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु को वर्तमान 25 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने की सिफारिश की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'चुनाव लड़ने की उम्र 25 से घटाकर करें 21 साल', AAP सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में की डिमांड

मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार, लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए. राज्यसभा और राज्य विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है.

क्या कहा था समिति ने

संसदीय समिति ने "कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देशों के नियमों की जांच करने के बाद पाया कि राष्ट्रीय चुनावों में उम्मीदवारी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. समीति ने कहा कि इन देशों के उदाहरण दर्शाते हैं कि युवा व्यक्ति विश्वसनीय और जिम्मेदार राजनीतिक प्रतिभागी हो सकते हैं.

दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल ने पाया कि चुनावों में उम्मीदवारी के लिए न्यूनतम आयु आवश्यकता को कम करने से युवा व्यक्तियों को लोकतंत्र में भाग लेने के समान अवसर मिलेंगे.

विभिन्न देशों में चुनाव लड़ने की उम्र

ब्रिटेन- ब्रिटेन में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 साल है. यहां चुनाव लड़ने के लिए जो अन्य पात्रता मानदंड हैं उनमें- ब्रिटिश नागरिक होना, राष्ट्रमंडल देश का नागरिक होना, या आयरलैंड गणराज्य का नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा उस क्षेत्र वोटर होना जरूरी है जिसका आप प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया में संघीय, राज्य या स्थानीय सरकार स्तर पर सार्वजनिक पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. प्रतिनिधि सभा के सबसे कम उम्र के सदस्य 20 वर्षीय वायट रॉय थे, जो 2010 के संघीय चुनाव में निर्वाचित हुए थे. तब निर्वाचन अधिनियम 1918 में संशोधन करके (1973 में) उस पद के लिए उम्मीदवारी की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी.

कनाडा- कनाडा में, निर्वाचित सदन (नगरपालिका, प्रांतीय, संघीय) के लिए चुनाव लड़ने के लिए पात्र होने की न्यूनतम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. 1970 से पहले यह उम्र 21 साल थी.

ये भी पढ़ें: 'लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्र 18 साल की जाए', संसदीय समिति ने दिया सुझाव

चिली- चिली में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु चुनाव के प्रकार के आधार पर अलग-अलग है. जैसे- राष्ट्रपति चुनाव के लिए, न्यूनतम आयु 35 वर्ष है. 2005 में हुए सुधारों से पहले यह उम्र 40 वर्ष थी, और 1925 से 1981 तक यह 30 वर्ष थी. सीनेटरों के लिए यह उम्र 35 वर्ष है (1981 और 2005 के बीच यह 40 वर्ष थी) और डिप्टी के लिए यह 21 वर्ष (1925 और 1970 के बीच यह 35 वर्ष थी) है.

Advertisement

चीन- चीन की बात करें तो यहां राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुने जाने की न्यूनतम आयु 45 वर्ष है. चीन में, चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु अलग-अलग है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) के प्रतिनिधियों, प्रांतीय और नगरपालिका, चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) के सदस्यों के लिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) के सदस्यों के लिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. वहीं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 45 वर्ष है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्यों के लिए, न्यूनतम आयु आमतौर पर 40-50 वर्ष के आसपास होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement