बेंगलुरु के फ्लैट में पड़ी IT रेड, 21 कार्टन बॉक्स में भरा कैश बरामद, देखिए तस्वीर

बेंगलुरु में देर रात आयकर विभाग ने जब एक फ्लैट में छापेमारी की तो रेड करने वाले अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां गत्ते के 21 बक्सों में कैश भरा पड़ा हुआ था. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. करोड़ों की संख्या में बरामद इस कैश को आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement
आयकर विभाग की रेड में मिला कैश आयकर विभाग की रेड में मिला कैश

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

बेंगलुरु में गुरुवार आधी रात को आयकर विभाग की छापेमारी में एक फ्लैट से करोड़ों की रकम जब्त की गई है. आयकर विभाग (Income Tax) ने पूर्व कांग्रेस पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर छापा मारा. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा यह छापेमारी आरटी नगर में दो जगहों पर की गई.

करोड़ों का कैश बरामद

पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के एक रिश्तेदार के फ्लैट से इन पैसों की बरामदगी हुई है. आरटी नगर के आत्मानंद कॉलोनी में कार्टन बक्सों में पैक मिले करोड़ों रुपये को अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया. दरअसल आयकर विभाग ने गुरुवार को संदिग्ध कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की थी और इसी दौरान यह कैश बरामद हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement