बंगालः शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को Y+ सिक्योरिटी, ऐसा होगा सुरक्षा घेरा

गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. अब उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी.

Advertisement
चुनाव से ऐन पहले शिशिर अधिकारी बीजेपी में आ गए थे (फाइल फोटो-PTI) चुनाव से ऐन पहले शिशिर अधिकारी बीजेपी में आ गए थे (फाइल फोटो-PTI)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • पिता शिशिर और भाई दिब्येंदु की सिक्योरिटी बढ़ी
  • शुभेंदु अधिकारी को मिली है Z सिक्योरिटी

बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से हराने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय ने शनिवार को सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक, Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात होते हैं. इस कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 5 जवान होते हैं. साथ ही तीन अलग-अलग शिफ्ट में 6 पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी साथ रहते हैं, यानी एक शिफ्ट में दो पीएसओ. 

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता बीजेपी में हैं, जबकि उनके भाई दिब्येंदु अभी भी टीएमसी में ही हैं. शुभेंदु पिछली साल दिसंबर में बीजेपी में शामिल हुए थे. उसके बाद उनकी सिक्योरिटी Y+ से बढ़ाकर Z कैटेगरी की कर दी गई थी. उनके पिता शिशिर अधिकारी भी चुनावों से ऐन वक्त पहले ही बीजेपी में आए थे. इससे पहले दोनों ही तृणमूल में थे. 

बंगाल: फिर भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, TMC विधायक शोभन चटर्जी ने दिया इस्तीफा

शुभेंदु ने विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करीब दो हजार वोटों के अंतर से हराया है. शुभेंदु अधिकारी बंगाल में बीजेपी विधायक दल के नेता हैं. वहीं, शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी दोनों ही लोकसभा सांसद हैं.

चुनावों में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 213 सीटें हासिल की हैं. हालांकि, ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से करीब दो हजार वोटों से हार गईं. वहीं, बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की है. अन्य के खाते में दो सीटें आई हैं. लेफ्ट और कांग्रेस का तो सूपड़ा साफ हो गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement