तमिलनाडु BSP चीफ आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई रवाना हुईं मायावती, आकाश आनंद भी हैं साथ

तीन बाइक पर सवार हत्यारों ने 5 जुलाई की शाम पेरम्बूर में तमिलनाडु बसपा प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग के आवास के पास चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती. (Photo: X/@BSP) बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती. (Photo: X/@BSP)

aajtak.in

  • चुन्नई,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या के बाद चेन्नई में तनाव व्याप्त है. बसपा सुप्रीमो मायावती के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के साथ चेन्नई रवाना हो गई हैं. वह यहां आर्मस्ट्रांग के परिजनों से मुलाकात करेंगी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजीव गांधी राजकीय अस्पताल के शवगृह के बाहर आर्मस्ट्रांग की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया. 

Advertisement

उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया और सड़क रोककर अपने नेता की हत्या का विरोध किया. तीन बाइक पर सवार हत्यारों ने 5 जुलाई की शाम पेरम्बूर में आर्मस्ट्रांग के आवास के पास चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मायावती ने तमिलनाडु के बसपा कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की और तमिलनाडु सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. 

उन्होंने के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को बेहद दुखद और चिंताजनक घटना बताया.  उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'तमिलनाडु में बसपा के एक मेहनती और समर्पित नेता और राज्य पार्टी इकाई के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को तुरंत सख्त/आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए'.

Advertisement

के. आर्मस्ट्रांग (47) पेरम्बूर में अपने घर के पास अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी छह बाइक सवार लोगों ने उन पर छुरी और दरांती से हमला कर दिया. चार हमलावर फूड डिलिवरी एजेंट के वेश में थे. हमले के बाद आर्मस्ट्रांग को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चेन्नई एडिशनल कमिश्नर (नॉर्थ) असरा गर्ग ने कहा कि मामले के सिलसिले में आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. आर्मस्ट्रांग चेन्नई के निगम पार्षद भी रहे. मायावती ने उन्हें दलितों की 'मजबूत आवाज' बताया.

घटना के बाद, बसपा समर्थकों ने आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन किया. समर्थकों ने एडीजीपी (इंटेलिजेंस) को बर्खास्त करने की मांग की है और कहा है कि आर्मस्ट्रांग का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होना चाहिए. तमिलनाडु की बसपा इकाई ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है वे असली अपराधी नहीं हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पुलिस को इस हत्याकांड की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आदेश दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement