पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में, न्यायिक हिरासत में मौत में यूपी अव्वल

राज्यसभा में सांसद रामकुमार वर्मा की तरफ से गृह मंत्रालय से सवाल किया गया था कि क्या मंत्रालय पिछले तीन सालों में पुलिस हिरासत और न्यायित हिरासत में हुई देश के अलग-अलग राज्यों में मौत का आकंड़ा उपलब्ध कराएगा.

Advertisement
राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने दिया जवाब राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • हिरासत में मौत के मामलों में यूपी और गुजरात सबसे आगे
  • राज्यसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी

देश भर में पुलिस हिरासत और न्यायिक हिरासत के दौरान सबसे ज्यादा मौतें गुजरात और उत्तर प्रदेश में हुई हैं. ये जानकारी एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में दी गई है. राज्यसभा में सांसद रामकुमार वर्मा की तरफ से गृह मंत्रालय से सवाल किया गया था कि क्या मंत्रालय पिछले तीन सालों में पुलिस हिरासत और न्यायित हिरासत में हुई देश के अलग-अलग राज्यों में मौत का आकंड़ा उपलब्ध कराएगा. 

Advertisement

इस सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि साल 2020-21 में पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में हुई हैं, जबकि इस दौरान न्यायिक हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में रिपोर्ट की गई हैं. 

किसानों पर भी MHA का बयान

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत के आंकड़ों को लेकर भी गृह मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया है. गृह मंत्रालाय ने बताया है कि पुलिस और लोक व्यवस्था राज्य के विषय हैं, इस तरह की कोई सूचना केंद्रीय सरकार के पास नहीं है. दिल्ली पुलिस ने आत्महत्या के कारण एक किसान की मौत होने की सूचना दी है. ऐसे मामलों में मुआवजा और नौकरी देने के संबंधित विषयों को संबंधित राज्य सरकारी देखती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement