मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसों में 6 लोगों की मौत, 10 लोग हुए

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. एक ईको कार ट्रक से टकरा गई, जिससे छह की मौत हुई. वहीं दूसरी घटना में एक प्राइवेट बस पलटने से आठ लोग घायल हुए.

Advertisement
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद वाहन की तस्वीर. (Photo - ITG/Screengrab) यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद वाहन की तस्वीर. (Photo - ITG/Screengrab)

मदन गोपाल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. यह दोनों हादसे अलग-अलग माइलस्टोन पर हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

पहला हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 140 पर हुआ. एक तेज रफ्तार ईको कार एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दूसरा हादसा माइलस्टोन 151 पर हुआ, जहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हादसों की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसों की जांच शुरू कर दी है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसे हुए हैं. पहला हादसा माइलस्टोन 140 पर हुआ, जहां एक ईको कार ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. दूसरा हादसा माइलस्टोन 151 पर हुआ, जहां एक प्राइवेट बस पलट गई. इसमें आठ लोग घायल हुए हैं और सभी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement