मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. यह दोनों हादसे अलग-अलग माइलस्टोन पर हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
पहला हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 140 पर हुआ. एक तेज रफ्तार ईको कार एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
दूसरा हादसा माइलस्टोन 151 पर हुआ, जहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हादसों की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसों की जांच शुरू कर दी है.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसे हुए हैं. पहला हादसा माइलस्टोन 140 पर हुआ, जहां एक ईको कार ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. दूसरा हादसा माइलस्टोन 151 पर हुआ, जहां एक प्राइवेट बस पलट गई. इसमें आठ लोग घायल हुए हैं और सभी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.
मदन गोपाल शर्मा