महाराष्ट्र के डोंबिवली में बिना दस्तावेज अवैध रूप से भारत आए बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले कोलशेवाड़ी पुलिस ने 2 बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया था, और अब मानपाड़ा पुलिस ने बिना दस्तावेज अवैध रूप से भारत आए 6 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए बांग्लादेशियों के नाम बिसू शेख, रुमान पोकिर, दिलावर हुसेन, आरिफ मुल्ला, आरीफ मोफिजून और एक अज्ञात महिला शामिल है.
मानपाड़ा पुलिस थाने के सीनियर पीआई विजय कादबाने ने बताया कि, ये सभी अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. उनके दस्तावेजों की जांच करने पर उनके पास भारत में रहने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. ये सभी डोंबिवली एमआईडीसी की एक कपड़े सिलाई की कंपनी में काम करते थे. कंपनी मालिक ने बिना दस्तावेज देखे ही काम पर रखा था इसलिए मानपाडा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिथिलेश गुप्ता