लोकसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट पर चर्चा हुई. बजट पर चर्चा से पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में बुनकरों का मुद्दा उठा तो वहीं खादी की भी गूंज सुनाई दी. भोजपुरी गायक, फिल्म अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने लोकसभा में खादी को लेकर सवाल पूछा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को खादी उत्पादों का मुद्दा उठाया. उन्होंने खादी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों, योजनाओं का ब्यौरा मांगा. बीजेपी सांसद ने साथ ही ये भी पूछा कि पिछले तीन साल में खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई वित्तीय सहायता दी गई है क्या?
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मनोज तिवारी के इस सवाल का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए खादी मार्क की शुरुआत 2013 में की गई थी. ये उत्पाद की गुणवत्ता की गारंटी देता है और ये खादी को ऐसे ब्रांड के रूप में बढ़ावा देता है जो सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण मूल्यों को दर्शाता है.
राज्यमंत्री ने लोकसभा में ये भी जानकारी दी कि खादी विकास योजना के विज्ञान और प्रौद्योगिकी घटक के तहत उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने, उत्पादकता और आय में वृद्धि करने, मानव श्रम को कम करने, बाजार की मांग के अनुसार नए उत्पाद विकसित करने और स्थानीय कच्चे माल का कुशलतापूर्वक उपयोग करने अनुसंधान और विकास कार्यक्रम चलाए गए हैं.
इससे पहले, सदन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर भी सवाल हुए जिसका जवाब जनरल वीके सिंह ने दिया. जनरल वीके सिंह ने लोकसभा में बताया कि एटीसी ऑपरेटर्स की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो इसे ऑपरेशनलाइज कर दिया जाएगा.
aajtak.in