मनोज तिवारी ने उठाया खादी उत्पाद का मुद्दा, गुणवत्ता को लेकर पूछे सवाल

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खादी उत्पादों की गुणवत्ता और इसमें सुधार के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का ब्यौरा मांगा. लोकसभा में मनोज तिवारी के सवाल पर सरकार की ओर से राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जवाब दिया.

Advertisement
मनोज तिवारी मनोज तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

लोकसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट पर चर्चा हुई. बजट पर चर्चा से पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में बुनकरों का मुद्दा उठा तो वहीं खादी की भी गूंज सुनाई दी. भोजपुरी गायक, फिल्म अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने लोकसभा में खादी को लेकर सवाल पूछा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को खादी उत्पादों का मुद्दा उठाया. उन्होंने खादी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों, योजनाओं का ब्यौरा मांगा. बीजेपी सांसद ने साथ ही ये भी पूछा कि पिछले तीन साल में खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई वित्तीय सहायता दी गई है क्या?

Advertisement

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मनोज तिवारी के इस सवाल का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए खादी मार्क की शुरुआत 2013 में की गई थी. ये उत्पाद की गुणवत्ता की गारंटी देता है और ये खादी को ऐसे ब्रांड के रूप में बढ़ावा देता है जो सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण मूल्यों को दर्शाता है.

राज्यमंत्री ने लोकसभा में ये भी जानकारी दी कि खादी विकास योजना के विज्ञान और प्रौद्योगिकी घटक के तहत उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने, उत्पादकता और आय में वृद्धि करने, मानव श्रम को कम करने, बाजार की मांग के अनुसार नए उत्पाद विकसित करने और स्थानीय कच्चे माल का कुशलतापूर्वक उपयोग करने अनुसंधान और विकास कार्यक्रम चलाए गए हैं.

Advertisement

इससे पहले, सदन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर भी सवाल हुए जिसका जवाब जनरल वीके सिंह ने दिया. जनरल वीके सिंह ने लोकसभा में बताया कि एटीसी ऑपरेटर्स की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो इसे ऑपरेशनलाइज कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement