'वह दोषी हैं, सामना नहीं कर सकते...', मणिपुर को लेकर लालू यादव का पीएम मोदी पर हमला

लालू यादव से संसद में मणिपुर पर विपक्ष की मांग और संसद के दोनों सदनों में होने वाले हंगामे को लेकर सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने अबतक इस पर कोई बयान क्यों नहीं दिया. इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी दोषी हैं. इसलिए वह इसका सामना नहीं कर सकते.

Advertisement
मणिपुर हिंसा को लेकर लालू ने पीएम को घेरा (फाइल फोटो) मणिपुर हिंसा को लेकर लालू ने पीएम को घेरा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "दोषी" हैं. यही वजह है कि उन्होंने संसद में मणिपुर पर चर्चा शुरू नहीं की. लालू यादव से संसद में मणिपुर पर विपक्ष की मांग और संसद के दोनों सदनों में होने वाले हंगामे को लेकर सवाल पूछा गया था कि अबतक इस पर प्रधानमंत्री ने कोई बयान क्यों नहीं दिया. इसको लेकर लालू यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी हैं. इसलिए वह इसका सामना नहीं कर सकते."

Advertisement

आरजेडी चीफ से प्रधानमंत्री पर उनके पिछले तंज के बारे में भी पूछा गया, जहां उन्होंने कहा था कि 2024 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद मोदी विदेश में बस जाएंगे. इस पर उन्होंने अपना बयान दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस की तरह भागना होगा, जो अपना देश छोड़कर भाग गए थे. 

न्यूज एजेंसी ने लालू यादव के हवाले से कहा, "उन्हें बाहर जगह मिल रही है. उन्हें मार्कोस (फर्डिनेंड मार्कोस) की तरह भागना होगा. उन्होंने बहुत पाप किया है..." इससे पहले रविवार को लालू प्रसाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चिंतित हैं और विदेश में ठिकाना तलाश रहे हैं. 

पीएम के आरोपों पर क्या बोले लालू?

लालू यादव से यह तब पूछा गया जब पीएम मोदी ने हाल ही में बने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता ने कहा, "यह मोदी हैं जो पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं... यही कारण है कि वह इतने सारे देशों का दौरा कर रहे हैं. वह ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां वह आराम कर सकें और पिज्जा, मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें."

Advertisement

मणिपुर को लेकर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा विपक्ष 

विपक्ष 20 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान पर जोर दे रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अमित शाह ने विपक्ष से मणिपुर में हिंसा पर चर्चा में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. हालांकि, विपक्ष पहले संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर कायम है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement