घर में अकेली रह रही 67 साल की रिटायर्ड फिजियोथेरेपिस्ट का मर्डर, सिर पर मारी भारी भरकम चीज

इंफाल में 67 वर्षीय सेवानिवृत्त फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अशेम रीता की उनके घर में हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में सिर पर भारी वस्तु से वार की बात सामने आई है. घटना के समय वह घर पर अकेली थीं. पति और बेटे के लौटने पर शव मिला. पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

Advertisement
घर में अकेली रह रही रिटायर्ड फिजियोथेरेपिस्ट का मर्डर (Photo: Representational Image) घर में अकेली रह रही रिटायर्ड फिजियोथेरेपिस्ट का मर्डर (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • इंफाल ,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक 67 वर्षीय महिला की उसके घर में हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. सेवानिवृत्त फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अशेम रीता का शव सोमवार शाम इंफाल पश्चिम जिले के याइसकुल चिंगखम लीराक स्थित उनके आवास की दूसरी मंजिल पर मिला.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला के सिर के पिछले हिस्से पर किसी भारी ऑब्जेक्ट से वार करके उसकी हत्या की गई होगी. उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी. उन्होंने बताया कि जब उसके पति और बेटा घर लौटे तो उन्हें उसका शव मिला.

Advertisement

उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर सुराग तलाश रही है. एक स्थानीय क्लब के प्रतिनिधि चिंगखम जमुना ने कहा, 'हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. हम इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement