मंगलुरु में महिला डाइटीशियन पर 'भारत विरोधी' बयान को लेकर केस दर्ज, नौकरी से निकाली गई

कर्नाटक के मंगलुरु में एक महिला डाइटीशियन के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'भारत विरोधी' टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला मंगलवार को दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, यह महिला एक निजी अस्पताल में काम कर रही थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

कर्नाटक के मंगलुरु में एक महिला डाइटीशियन के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'भारत विरोधी' टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला मंगलवार को दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, यह महिला एक निजी अस्पताल में काम कर रही थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल ने उसे नौकरी से निकाल दिया है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी बताया. इसके बाद अस्पताल के HR अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

मामले की जांच जारी
पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 196(1)(a) और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया है. इन धाराओं के तहत सामाजिक शांति को भंग करने और समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप लगाए जाते हैं. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि अब तक आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन मामले की जांच जारी है.

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है. कुछ दिन पहले ही मंगलुरु के कोनाजे इलाके में एक व्यक्ति को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समर्थन में पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर संयमित भाषा का प्रयोग करें और किसी भी उकसावे वाली सामग्री से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement