गणेश चतुर्थी में बुर्का पहनकर डांस कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

गणेश चतुर्थी के मौके पर बुर्का पहनकर डांस करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा. पुलिस ने अब उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश के आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने वेल्लोर से पकड़ लिया.

Advertisement
बुर्का पहनकर डांस करनेवाला युवक गिरफ्तार बुर्का पहनकर डांस करनेवाला युवक गिरफ्तार

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

तमिलनाडु के वेल्लोर में एक युवक को बुर्का पहनकर गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में नाचना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि विरुथमपट्टू के एक व्यक्ति को गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान बुर्का पहनकर डांस करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

कालीचूर नाम के एक शख्स ने विरुथमपट्टू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दौरान बुर्का पहनकर एक व्यक्ति का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उस शख्स ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

शिकायत के आधार पर, काटपाडी डीएसपी पलानी के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की और पाया कि कलिनचूर का रहने वाला आरोपी अरुण कुमार बुर्का पहनकर गणेश चतुर्थी में डांस कर रहा था.

इसके बाद पुलिस ने अरुण कुमार को दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने इस वीडियो को लेकर सख्त चेतावनी भी जारी की है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

बता दें कि हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 19 सितंबर से शुरू हुआ है. इस दौरान लोग 10 दिनों तक घर में गणपति की प्रतिमा की पूजा करते हैं और फिर प्रतिमा को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है.

Advertisement


---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement