ओडिशा के पद्मपुर में एक 55 साल के शख्स की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है.रायगढ़ जिले के पद्मपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले थातमनपुर साही इलाके में कल देर रात भैरव साहू की निर्मम हत्या कर दी गई. कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. पद्मपुर पुलिस ने हत्या में शामिल होने के संदेह में 28 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर पद्मपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का आकलन करते समय, अधिकारी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. फिलहाल उनका इलाज उप-चिकित्सा केंद्र में चल रहा है. आज सुबह एक वैज्ञानिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे और अन्य हथियार बरामद किए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इलाके में व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन प्लाटून पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.
भैरव साहू की बेटी रश्मि साहू ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि उनके पिता की मौत आत्महत्या थी. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया है कि सबूतों से पता चलता है कि आत्महत्या के दावे का खंडन करते हुए हिंसक हमला हुआ है. अधिकारियों ने चल रही जांच का हवाला देते हुए आगे टिप्पणी करने से परहेज किया है.
मृतक की बेटी ने कहा, "मेरे पिता ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. मेरा मानना है कि उन्होंने खुद अपनी जान ले ली. हम न्याय चाहते हैं और सच्चाई सामने आनी चाहिए.' एसपी रायगडा ने कहा- घटना कल रात की है, पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. हमने इस मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अजय कुमार नाथ