काला जादू के शक में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर शव को डैम में फेंका

ओडिशा के गजपति जिले के मलासपदर गांव में जादू-टोना के शक में 35 साल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने पहले उसका गला घोंटा, फिर प्राइवेट पार्ट काटकर शव को हड़ाबांगी डैम में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मृतक पर हाल ही में एक महिला की मौत के लिए काला जादू करने का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
काला जादू के शक में हत्या (Photo: Representational ) काला जादू के शक में हत्या (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गजपति,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

ओडिशा के गजपति में काला जादू के संदेह में 35 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात मलासपदर गांव में हुई, जहां ग्रामीणों ने युवक को पहले गला घोंटकर मारा और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर शव को नजदीकी हड़ाबांगी डैम में फेंक दिया. रविवार सुबह पुलिस ने शव को डैम से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान गोपाल के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से ग्रामीणों के संदेह के घेरे में था. जानकारी के अनुसार, गांव की एक महिला की दो हफ्ते पहले अचानक मौत हो गई थी, जिसके लिए ग्रामीणों ने गोपाल को जिम्मेदार ठहराया था. उनका मानना था कि महिला की मौत काला जादू के चलते हुई.

स्थानीय पुलिस अधिकारी सुरेश चंद्र त्रिपाठी (SDPO,गुडयागिरी) ने बताया कि मामले में अब तक 14 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस निर्मम हत्या के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि गोपाल को अपनी हत्या का अंदेशा पहले से था. इसी कारण वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंजम जिले स्थित अपने ससुराल में शरण लिए हुए था. गांव में अपने मवेशियों की देखभाल के लिए उसने अपनी साली को जिम्मेदारी दी थी.

Advertisement

शनिवार को जब वह अपने जानवरों को वापस लेने गांव लौटा, तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या की यह वारदात पूर्व नियोजित लग रही है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement