दिल्ली: 92 साल की उम्र में शख्स का हुआ टोटल नी ट्रांसप्लांट, 17 साल से झेल रहा था दर्द

मरीज सत्य स्वरूप, की 2005 में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनके घुटने अच्छी तरह से काम कर रहे थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में उन्होंने घुटनों में तेज दर्द और लगातार बढ़ रही सूजन महसूस की. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत थी क्योंकि इम्प्लांट की उम्र खत्म हो चुकी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

92 वर्षीय एक व्यक्ति ने 17 साल तक दर्द से पीड़ित रहने के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई. ये सर्जरी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सही और सफलतापूर्वक हो गई है. हालांकि बाद में भी इस नी ट्रांसप्लांट के सही ढंग से काम नहीं करने की स्थिति में एक रिवीजन सर्जरी हो सकती है.

Advertisement

मरीज सत्य स्वरूप, की 2005 में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनके घुटने अच्छी तरह से काम कर रहे थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में उन्होंने घुटनों में तेज दर्द और लगातार बढ़ रही सूजन महसूस की. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत थी क्योंकि इम्प्लांट की उम्र खत्म हो चुकी थी.

शुरुआत में, मरीज और उनका परिवार उनकी उम्र और सभी अन्य फैक्टर्स को देखते हुए प्रक्रिया से गुजरने से हिचकिचा रहे थे. लेकिन चूंकि वह दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया. मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आर्थोपेडिक्स और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग के  निदेशक डॉ पलाश गुप्ता ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मरीज की नियमित निगरानी की गई और सर्जरी के पांच दिन बाद छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement