सांताक्रूज के 47 वर्षीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का वादा करके एक जालसाज ने 10 लाख रुपये ठग लिए. सांताक्रूज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. पीड़ित श्रवण पोदुरी मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के रहने वाले हैं.
जॉब पोर्टल पर अपलोड किया बायोडाटा
वह फिलहाल सांताक्रूज में रहते हैं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. विदेश में नौकरी पाने की चाहत में श्रवण ने जॉब पोर्टल Indeed Recruiter पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था. 18 दिसंबर को उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया.
कॉल करने वाले ने Indeed Recruiter का प्रतिनिधि बनकर सिंगापुर की एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी दिलाने का दावा किया. अगले कुछ दिनों में श्रवण से रजिस्ट्रेशन फीस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और वीजा प्रोसेसिंग समेत कई तरह के बहाने बनाकर पैसे मांगे गए.
जालसाज ने 9,99,333 रुपये ठगे
कुल मिलाकर श्रवण ने 9,99,333 रुपये ट्रांसफर कर दिए. मोटी रकम चुकाने के बावजूद जालसाज ने और पैसे मांगे, जिससे श्रवण को शक हुआ. जब उसने पैसे वापस मांगे, तो जालसाज ने कॉल काट दी और संपर्क नहीं हो पाया. ठगे जाने का एहसास होने पर श्रवण ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर घटना की सूचना दी.
पुलिस ने दी सतर्क रहने की सलाह
श्रवण ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और अपराधी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने नौकरी चाहने वालों को सलाह दी है कि वे कोई भी भुगतान करने से पहले नौकरी के प्रस्तावों और भर्ती एजेंसियों की प्रामाणिकता की पुष्टि कर लें.
दीपेश त्रिपाठी