ईद के मौके पर आज लखनऊ के ईदगाह में नमाजियों के साथ-साथ नेताओं का भी तांता लगा हुआ है. जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ईद की बधाई देने पहुंचे. वहीं भाजपा नेता भी बधाई देने पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी ईद उल फितर के मौके पर नमाजियों के बीच पहुंचे.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भी शिरकत की. इस दौरान सभी पार्टी के नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया.
आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है, जो कि मुस्लिम समाज का प्रमुख त्योहार है. ईद से पहले पूर्व रमजान में रोजा रखते हैं और फिर चांद देखकर ईद मनाई जाती है. ईद के मौके पर नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बंधु अपने नाते रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों के घर जाते हैं और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर पूरे प्रदेश के अपने मुस्लिम भाई बहनों को बहुत बहुत मुबारकबाद देता हूं. और ये भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार उनके हक के लिए लगातार काम करती रहेगी. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर पीएम मोदी ने जो सिद्धांत डेवलप किए, उस आधार पर हमारी सरकार सबके लिए काम कर रही है. मुस्लिम भाई बहनों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनके हक के लिए हमारी सरकार लगातार उनके साथ खड़ी है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सबकी ख़ुशियों का चांद दिखा.. सबको ईद मुबारक हो! अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पूरे देश और प्रदेश के लोगों को ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद देता हूं. हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति है, यहां हम सब मिलकर एक दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं. अभी कुछ दिन पहले होली का त्योहार था, हम लोगों ने मिलकर मनाया. आज हम लोग ईद मिलकर मना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत में जितने भी त्योहार हैं, सब मिलकर मनाएंगे. एक दूसरे के साथ खुशी बांटते हैं, मिठाइयां खिलाते हैं. गले मिलते हैं. यही हमारे देश की पहचान है. हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान ये है कि यहां अलग अलग धर्मों के रास्ते पर चलने वाले लोग, अलग अलग चीजों को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं. ये गंगा जमुनी संस्कृति आपस में भाईचारा बढ़ाती है. वहीं शिवपाल सिंह यादव ने ईदगाह पर पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी.
यह भी पढ़ें: 'देश के लिए जान दे दूंगी, लेकिन बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी UCC और CAA', ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी लोगों के बीच पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी. बता दें कि अजय राय को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं थीं कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि, अजय राय ने एक्स हैंडल से वीडियो संदेश जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और रहेंगे. कांग्रेस ने जो प्यार और सम्मान दिया है, उसका कर्ज हम नहीं उतार सकते. बीजेपी के लोग भ्रम में न रहें. इस बार काशी में लड़ाई चौकस और चौचक होगी.
बंगाल की सीएम ममता ने कहा-CAA स्वीकार्य नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड पर ईद की नमाज पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगी. यह पहली बार है जब ममता बनर्जी ने यूसीसी पर टीएमसी के रुख को साफ किया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि यह खुशियों की ईद है. यह ताकत देने की ईद है. इस ईद को एक महीने तक उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है. हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं, लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है. मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं. आपकी सुरक्षा चाहती हूं.
लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का स्टैंड दर्शाता है कि वह बंगाल में मुस्लिम वोटों को मजबूत करने के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह यूसीसी के खिलाफ खड़ा होना चाहती हैं.
वहीं बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में पहुंचे, जहां ईद-उल-फितर को लेकर नमाज अदा की जा रही थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी. उनके साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
aajtak.in