महिला सुरक्षा के लिए 'रात्रिसाथी' ऐप लाएंगे, 112 फीट ऊंचे दुर्गा पंडाल की अनुमति नहीं... ममता की मीटिंग की बड़ी बातें

मीटिंग के दौरान ममता ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले कुछ लोग कोर्ट पहुंच गए हैं, कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इसे लेकर हमें जरूरी उपाय करने होंगे. लेकिन हम 112 फीट ऊंचे दुर्गा पंडाल की अनुमति नहीं दे सकते. इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. हमें याद रखना होगा कि कानून और व्यवस्था राज्य का मामला है.

Advertisement
ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की

ऋतिक

  • कोलकाता,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज अधिकारियों के साथ एक अहम मीटिंग की. बैठक में सरकारी मेडिकल अस्पतालों के प्रिंसिपल और सभी संबंधित प्रशासनिक प्रमुख शामिल हुए. इस दौरान कोलकाता के अस्पतालों में जरूरी सुधारों को लेकर भी बात हुई. ममता बनर्जी ने कहा कि हम 'रात्रिसाथी' ऐप को ठीक से लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.

सीएम ममता ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले बताया कि अस्पतालों में 'रोगी कल्याण समिति' को भंग कर दिया गया है. अब से मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल सभी नई 'रोगी कल्याण समितियों' के अध्यक्ष होंगे. सरकारी अस्पतालों के सभी छात्रावासों में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है .

Advertisement

मीटिंग में ममता बनर्जी ने कहा कि भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बिगड़ रही है. अभी भी डीवीसी भारी बारिश के बीच पानी छोड़ रहा है. प्रशासन को इसके आधा पर तैयारी करने का आदेश दिया गया है.

मीटिंग के दौरान ममता ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले कुछ लोग कोर्ट पहुंच गए हैं, कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इसे लेकर हमें जरूरी उपाय करने होंगे. लेकिन हम 112 फीट ऊंचे दुर्गा पंडाल की अनुमति नहीं दे सकते. इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. हमें याद रखना होगा कि कानून और व्यवस्था राज्य का मामला है.

ममता ने कहा कि आज हमारी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के साथ बैठक हुई. हमने राज्य में सेमीकंडक्टर स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी बात की. हम बंगाल में अमेरिकी सेमीकंडक्टर स्थापित करने के लिए तैयार हैं, हम उनकी सहायता करेंगे. यहां कई प्रतिभाशाली लोग हैं. हम अमेरिकी सरकार के फैसले से खुश हैं, यह बंगाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे रोजगार के बहुत अवसर पैदा होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement