'मेरे इफ्तार पार्टी में जाने से दिक्कत क्यों...', दुर्गा आंगन परियोजना के विरोध पर भड़कीं CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में दुर्गा आंगन परियोजना को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को सच्ची सेक्युलर बताते हुए कहा कि वह हर धर्म के कार्यक्रमों में शामिल होती हैं. वहीं बीजेपी ने इस परियोजना को फर्जी बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
ममता बनर्जी ने कोलकाता के न्यू टाउन में दुर्गा आंगन की नींव रखी है. (Photo: PTI) ममता बनर्जी ने कोलकाता के न्यू टाउन में दुर्गा आंगन की नींव रखी है. (Photo: PTI)

इंद्रजीत कुंडू / तपस सेनगुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी "दुर्गा आंगन" परियोजना को लेकर राज्य की राजनीति में विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच ममता बनर्जी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर भावुक प्रतिक्रिया दी और खुद को सच्ची सेक्युलर बताया. उन्होंने कहा कि जब वह रोजा के दावत में भी शामिल होती हैं तो उनका विरोध किया जाता है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, "मुझ पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन मैं किसी का तुष्टिकरण नहीं करती. मैं सच्ची सेक्युलर हूं. आप मुझे ऐसा कोई धर्म नहीं दिखा सकते, जिसके कार्यक्रम में मैं नहीं जाती." उन्होंने इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर उठे सवालों पर भी जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: बंगाल SIR पर घमासान! चुनाव आयोग के दफ्तर जाएगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल, अभिषेक बनर्जी करेंगे CEC से बात

मुख्यमंत्री ने कहा, "जब मैं गुरुद्वारे जाती हूं तो सिर ढकती हूं, तो फिर रोज़ा के दौरान ऐसा करने पर आपत्ति क्यों होती है. आज मैं यहां आई हूं, इसलिए शॉल ओढ़ी है, क्योंकि धार्मिक कार्यक्रमों में हिंदू महिलाएं भी घूंघट या सिर ढकती हैं. यही हमारी संस्कृति है. हर धर्म के अपने नियम होते हैं."

'असुर का नाश, इंसानियत को वापस लाएं', ममता बनर्जी

Advertisement

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हर चीज को नष्ट करना चाहते हैं. वह मंच पर भावुक हो गईं और कहा, "मैं मां दुर्गा, महिषासुरमर्दिनी से प्रार्थना करना चाहती हूं कि वह असुर का नाश करें और इंसानियत को वापस लाएं. अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है."

इसी कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कोलकाता में दुर्गा आंगन परिसर की आधारशिला रखी. उन्होंने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा आंगन होगा, जहां साल के 365 दिन मां दुर्गा के दर्शन किए जा सकेंगे. इस परिसर का क्षेत्रफल करीब दो लाख वर्ग फीट होगा और यहां रोजाना एक लाख श्रद्धालु आ सकेंगे.

यह भी पढ़ें: 2 लाख वर्ग फुट ​एरिया, 54m ऊंचा गर्भगृह, 172 मूर्तियां... ममता बनर्जी ने रखी 'दुर्गा आंगन' की नींव

न कोई टेंडर हुआ, न कोई वर्क ऑर्डर- सुवेंदु अधिकारी

वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस परियोजना पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह जमीन उद्योग के लिए तय थी, लेकिन सरकार ने उद्योग भगा दिए. न कोई टेंडर हुआ, न कोई वर्क ऑर्डर है. उन्होंने इस योजना को पूरी तरह फर्जी बताया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिशिर बजोरिया ने भी तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह का दावा किया. उनका कहना है कि टीएमसी के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement