मलयालम एक्टर दिलीप को एर्नाकुलम कोर्ट ने किया बरी, 2017 में एक्ट्रेस के अपहरण-गैंगरेप का मामला

केरल में एर्नाकुलम की एक अदालत ने 2017 के बहुचर्चित मलयालम एक्ट्रेस अटैक मामले में अभिनेता दिलीप को सभी आरोपों से बरी कर दिया. करीब आठ साल तक चले इस मुकदमे में कोर्ट ने मुख्य आरोपी 'पल्सर सुनी' सहित छह लोगों को आपराधिक साजिश, अपहरण, हमले और गैंगरेप के आरोपों में दोषी पाया.

Advertisement
एक्टर दिलीप को अक्टूबर 2017 में जमानत मिल गई थी. (File Photo) एक्टर दिलीप को अक्टूबर 2017 में जमानत मिल गई थी. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को हिला देने वाले एक्ट्रेस हमले मामले में सोमवार को अहम फैसला आया. एर्नाकुलम जिला और सत्र अदालत ने अभिनेता दिलीप को सभी आरोपों से बरी कर दिया, जबकि आरोपी नंबर एक से छह को गंभीर धाराओं में दोषी ठहराया गया.

जज हनी एम वर्गीज़ ने सुबह 11 बजे फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने माना कि मुख्य आरोपी पल्सर सुनी और उसके साथी भारतीय दंड संहिता के तहत  आपराधिक साजिश, अपहरण, शील भंग करने के लिए हमला, कपड़े उतारने की कोशिश और गैंगरेप शामिल हैं.

Advertisement

यह मामला 17 फरवरी 2017 का है, जब कोच्चि में एक लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री का अपहरण कर कार के भीतर लगभग दो घंटे तक कथित यौन उत्पीड़न किया गया था. घटना की जांच की गई और अप्रैल 2017 में पहली चार्जशीट दायर की गई.

यह भी पढ़ें: कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप: पीड़िता के पिता को बाइक सवार युवकों ने दी केस वापस लेने की धमकी, जांच शुरू

अभिनेता दिलीप, जो आरोपी नंबर 8 थे, जुलाई 2017 में गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस का आरोप था कि मुख्य आरोपी पल्सर सुनी ने जेल से दिलीप को एक पत्र भेजा था. दिलीप को अक्टूबर 2017 में जमानत मिल गई.

एक्टर ने 2018 में सीबीआई जांच की मांग की थी

मामले के दौरान कई मोड़ आए. कुछ आरोपियों को डिस्चार्ज किया गया, तो कुछ सरकारी गवाह बन गए. दिलीप ने 2018 में CBI जांच की मांग की, लेकिन अदालत ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि आरोपी को जांच एजेंसी चुनने का अधिकार नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर गैंगरेप, अब पीड़ित परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार

2021 में मामला और पेचीदा हुआ जब निर्देशक बालचंद्र कुमार ने दावा किया कि दिलीप के पास हमले के वीडियो थे. इस आरोप के बाद और जांच का आदेश दिया गया और नए मुकदमे भी दर्ज किए गए.

दो गवाहों की मौत हो गई

ट्रायल में 261 गवाहों की गवाही हुई, जिनमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल थीं. मामले से संबंधित 834 दस्तावेज अदालत में पेश किए गए. जांच अधिकारी की जिरह ही 109 दिनों तक चली. इस दौरान दो महत्वपूर्ण गवाह पूर्व विधायक पीटी थॉमस और निर्देशक बालचंद्र कुमार का निधन हो गया. मामले में जिन लोगों को दोषी पाया गया है उनकी सजा का ऐलान 12 दिसंबर को होगा.

कोर्ट के फैसले पर क्या बोले एक्टर दिलीप?

मलयालम एक्टर दिलीप ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि उनके खिलाफ 9 साल तक चलाई गई साजिश आखिरकार बेनकाब हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश तब शुरू हुई जब उनकी पूर्व पत्नी मंजीू वारियर ने “क्रिमिनल कांस्पिरेसी” की बात उठाई. दिलीप के अनुसार, इसके बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनकी टीम ने जेल में आरोपियों को मिलाकर एक झूठी कहानी गढ़ी और मीडिया के जरिए फैलाया. उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कहानी कोर्ट में टिक नहीं सकी और उनका उद्देश्य उनकी छवि खराब करना था.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement