महावीर जयंती पर 23 देशों में आयोजित 'अहिंसा रन', गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

महावीर जयंती के दिन पूरे दिन मंदिरों में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा लेते हैं. इस साल ये आयोजन 4 अप्रैल को होने वाला है. अहिंसा रन भारत के 15 शहरों में आयोजित होने वाली है. इसके अलावा 23 अलग-अलग देशों में भी ये आयोजित की जा रही है.

Advertisement
महावीर जयंती पर 23 अलग-अलग देशों में आयोजित होगी 'अहिंसा रन' महावीर जयंती पर 23 अलग-अलग देशों में आयोजित होगी 'अहिंसा रन'

आयुषी मोदी

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

महावीर जयंती जैन समुदाय का बड़ा त्योहार है. इस दिन को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और एक-दूसरे को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक की बधाई देते हैं. महावीर जयंती पर इस साल 2 अप्रैल को अहिंसा रन आयोजित की जा रही है. इसे Jain International Trade Organization (JITO)  आयोजित कर रही है. अहिंसा रन भारत के 15 शहरों में आयोजित होने वाली है. इसके अलावा 23 अलग-अलग देशों में भी ये आयोजित की जा रही है. इस आयोजन के जरिए एक ही दिन में कई जगहों पर 'जियो और जीने दो' के नारों के साथ लोग अहिंसा रन में दौड़ते दिखेंगे. इसका उद्देश्य भारी संख्या में लोगों को इस दौड़ से जोड़कर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना है. 

Advertisement

पूरे दिन होते हैं धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम
महावीर जयंती के दिन पूरे दिन मंदिरों में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा लेते हैं. इस साल ये आयोजन 4 अप्रैल को होने वाला है. बता दें कि भगवान महावीर जैनियों के 24वें तीर्थंकर हैं और जैन धर्म के हिसाब से ये युग महावीर का युग है. अहिंसा रन के जरिए संस्था का उद्देश्य एकता, अहिंसा, प्रेम, सम्मान और शांति का संदेश फैलाना है. इसका उद्देश्य भारी संख्या में लोगों को इस दौड़ से जोड़कर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना भी है. 

महावीर जयंती पर 23 अलग-अलग देशों में आयोजित होगी 'अहिंसा रन'

वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन, दिल्ली में तीन जगह आयोजन 
अहिंसा रन के रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट (ahimsarun.com) भी बनाई गई है. अहिंसा रन में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी एंट्री दर्ज करानी होगी. लिंक पर जाकर आप अपना शहर या फिर अपने आसपास की जगह चुन सकते हैं. दिल्ली में तीन जगहों पर इसका आयोजन होगा. अहिंसा रन के तीन चरण होंगे जिनमें सबसे कम 3 किमी और सबसे ज्यादा 10 किमी तक दौड़ना होगा. इसके अलावा अहिंसा रन के साथ एक Art Competition का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसका फर्स्ट प्राइज 51,000 रुपए का है. 

Advertisement

प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 23 मार्च है. अहिंसा रन के लिए रजिस्टर कराने की आखिरी तारीख 25 मार्च है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement