महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिंदे गुट को मिला संसद भवन का शिवसेना दफ्तर

चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते शिंदे गुट को मूल शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी. इसे चुनावों में "धनुष और तीर" चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति भी दी गई थी. इसके बाद 18 फरवरी को शेवाले ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग की थी.

Advertisement
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

लोकसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग द्वारा  एकनाथ शिंदे गुट को रियल शिवसेना के रूप में मान्यता देने के निर्णय के बाद संसद भवन में शिवसेना कार्यालय भी इस गुट को आवंटित कर दिया गया है. शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले द्वारा लिखे गए एक पत्र के जवाब में, लोकसभा सचिवालय ने कहा कि संसद भवन में शिवसेना कार्यालय के लिए नामित कमरा पार्टी को आवंटित कर दिया गया है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते शिंदे गुट को मूल शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी. इसे चुनावों में "धनुष और तीर" चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति भी दी गई थी. इसके बाद 18 फरवरी को शेवाले ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग की थी. अभी तक दोनों गुट संसद भवन स्थित शिवसेना कार्यालय का इस्तेमाल कर रहे थे.

शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ आज उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की गुजारिश की. उनकी मांग पर सीजेआई ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि याचिका को अर्जेंट मेंशन करने की एक प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जाना चाहिए.

Advertisement

वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने SC में चुनाव आयोग के आदेश का उल्लेख किया. इस पर CJI ने कहा कि अर्जेंट मैटर के मेंशन का सिस्टम बनाया गया है. सबको उसे मानना पड़ेगा. इसलिए उन्हें कल आना चाहिए. दरअसल, यह याचिका मेंशनिंग लिस्ट में नहीं थी. इसलिए कोर्ट ने इसे कल मेंशन करने के लिए कहा. द्धव ठाकरे गुट ने निर्वाचन आयोग के आदेश को दोषपूर्ण बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से इस पर स्टे लगाने की गुहार लगाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement