मुंबई: मानहानि के मामले में नवाब मलिक को जमानत, कोर्ट परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़

मानहानि मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को जमानत मिल गई है. 15 हजार रुपये के मुचलके पर मंत्री को कोर्ट ने जमानत दी है. मलिक के खिलाफ भाजपा नेता मोहित कंबोज ने मानहानि की शिकायत की थी.

Advertisement
मुंबई कोर्ट परिसर के बाहर इंतजार कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के समर्थक मुंबई कोर्ट परिसर के बाहर इंतजार कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के समर्थक

विद्या

  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 15 हजार के निजी मुचलके पर दी गई जमानत
  • भाजपा नेता मोहित कंबोज ने दर्ज कराई थी शिकायत

मुंबई में एक विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को जमानत दे दी है. बता दें कि भाजपा नेता मोहित कंबोज ने मानहानि की शिकायत की थी. इस मामले में समन के बाद अदालत में पेशी हुई. पेशी के बाद कोर्ट ने जमानत दे दी है. मलिक को 15000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. 

Advertisement

मलिक ने आरोप लगाया था कि नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने काम्बोज के बहनोई ऋषभ सचदेवा को बीजेपी नेता के प्रभाव में कार्रवाई नहीं की थी. सचदेवा उस समय क्रूज पर थे, जब एनसीबी ने 2 अक्टूबर को एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाए थे.

इन आरोपों पर मोहित कंबोज ने मानहानि की शिकायत की थी. उनके खिलाफ प्रक्रिया जारी करने के बाद मलिक सेवरी में मजिस्ट्रेट पी आई मोकाशी के सामने पेश हुए. मंत्री मलिक के वकील रमेश दुबे पाटिल ने अदालत में कहा कि कंबोज खुद वानखेड़े और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की वकालत कर रहे हैं. यह मामला बंबई उच्च न्यायालय में पहले से ही विचाराधीन है.

नवाब मलिक (Nawab Malik) सुबह एक कैबिनेट बैठक में शामिल हुए और तुरंत मध्य मुंबई की अदालत में पहुंचे, जहां उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहले ही जमा हो चुके थे. वहां भारी भीड़ जमा होने के कारण कम्बोज भी कोर्ट रूम में प्रवेश नहीं कर सके. मर्चेंट ने अदालत को बताया कि कल रात मलिक ने ट्विटर पर पोस्ट किया, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को सत्र न्यायालय में आमंत्रित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य पूरी तरह से अदालत पर दबाव बनाने और न्याय में बाधा डालने के उद्देश्य से किया गया था. कंबोज ने मलिक और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. मजिस्ट्रेट कोर्ट 30 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement