Indore: अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर, बेघर 12 परिवारों ने किया चक्का जाम

मध्य प्रदेश में इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां पर निजी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले 12 परिवारों से 25 सौ वर्ग फीट जमीन को कब्जा मुक्त कराई गई. इस दौरान कुछ लोग विरोध करते हुए सड़क पर बैठ गए, जिसके बाद यातायात प्रभावित हुआ.

Advertisement
अतिक्रमण पर बुल्डोजर एक्शन से 5 परिवार हुए बेघर, विरोध प्रदर्शन से चक्का जाम अतिक्रमण पर बुल्डोजर एक्शन से 5 परिवार हुए बेघर, विरोध प्रदर्शन से चक्का जाम

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर के भंवरकुंआ क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी में प्रसाशन ने बुल्डोजर एक्शन करवाया है. इलाके की निजी जमीन पर पिछले 5 साल से रहने वाले 12 परिवारों को इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटा दिया. कार्रवाई के दौरान नागरिकों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान सड़क पर कई घंटों तक जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ. 

Advertisement

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी में निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें निजी व्यक्ति की जमीन पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था. मामला तहसीलदार न्यायालय में दर्ज कराया गया और सभी पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई की गई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहां रहने वाले लोगों को कई बार यहां से हटने के लिए समझाया गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. 

यह भी पढ़ें: UP Police Constable Exam: पेपर लीक करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

चार साल से रहते थे लोग
एसडीएम का कहना है कि जिन लोगों ने यहां अतिक्रमण किया था, उनका विरोध भी किया जा रहा था. अब उन्हें बलपूर्वक यहां से हटा दिया गया. यहां करीब 2500 वर्ग फीट का प्लॉट था, जिस पर 5 परिवारों ने कब्जा कर मकान बना लिया था. जानकारी के मुताबिक, यह परिवार 4 साल से यहां रहता था.

Advertisement

एसीपी देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि भंवरकुंआ की एप्पल हॉस्पिटल के सामने कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित थी, जिसमें राजस्व, पुलिस और नगर निगम कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया और जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को संभालने का काम किया. एसीपी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान चार थाने और पुलिस लाइन की करीब 70 से 75 पुलिस फोर्स मौजूद थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement