ड्राइवर को आ गई झपकी, घर में जा घुसा लोडेड वाहन, मची चीख-पुकार

केरल के पंडालम में एक परिवार के तीन सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब शनिवार तड़के एक लॉरी पलट गई और उनके घर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में कुल 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

Advertisement
घर में जा घुसी लॉरी (ai image) घर में जा घुसी लॉरी (ai image)

aajtak.in

  • पत्तनंतिट्टा,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

केरल के पत्तनंतिट्टा में एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है. यहां पंडालम में एक परिवार के तीन सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब शनिवार तड़के एक लॉरी पलट गई और उनके घर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोग घायल हो गये.

हादसा पंडालम के कूरमबाला में सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब मवेशियों का चारा ले जा रही लॉरी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और एक घर पर पलट गई. उन्होंने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों और लॉरी के ड्राइवर व क्लीनर सहित घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

भारी सामान लेकर जा रही लॉरी ने घर को काफी नुकसान पहुंचाया. पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही लॉरी कथित तौर पर चालक के सो जाने के कारण पलट गई.

बता दें कि हाल में केरल से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां त्रिशूर जिले के नटिका इलाके में आज मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. यहां एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे लगे टेंट में घुस गया. इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

टेंट में सो रहे सभी लोग घुमंतू समुदाय से ताल्लुक रखते थे. पुलिस के अनुसार, ट्रक कन्नूर से लकड़ी लेकर आ रहा था, जिसे क्लीनर चला रहा था. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि क्लीनर और ड्राइवर दोनों नशे में थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement