दिल्ली से देहरादून का सफर महज 2.5 घंटे में करेंगे तय, ग्रीन एक्सप्रेस-वे पर ये होगी स्पीड

लोकसभा में चर्चा दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि दोनों शहरों की दूरी 235 km से घटकर 210 km रह जाएगी और 6.5 घंटे की जगह मात्र 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट पर 13000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसका काम जल्द शुरू किया जाएगा.

Advertisement
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (सांकेतिक फोटो) दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (सांकेतिक फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • प्रोजेक्ट पर 13000 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • दूरी 235 km से घटकर 210 km रह जाएगी

दिल्ली से देहरादून तक सफर तय करने में अब महज 2.5 घंटे का वक्त लगेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लंबा एक नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. 

लोकसभा में चर्चा दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि इससे दोनों शहरों की दूरी 235 km से घटकर 210 km रह जाएगी और 6.5 घंटे की जगह मात्र 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. यह देश का पहला ऐसा हाइवे होगा, जिसमें वन्यजीव संरक्षण के लिए 12 km लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा. 

Advertisement

 
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 13000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसी साल जून में काम अवार्ड कर दिया जाएगा. इस सड़क पर न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे. सरकार ने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब दो साल का वक्त लगेगा. इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी. 

आगे नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे इस साल जून में शुरू हो जाएगा, जिसके बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 45 मिनट की रह जाएगी. दिल्ली से मेरठ की दूरी 96 किलोमीटर की है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में पूरा किया जा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement