'सदन है ये मिस्टर, तरीका ठीक रखिए...', विपक्षी सांसद पर भड़के स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा में दोपहर 12 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होनी थी. विपक्षी सदस्य वेल में आकर हंंगामा करने लगे. इस पर भड़के स्पीकर ने विपक्ष को तरीका ठीक रखने की हिदायत दी.

Advertisement
Lok Sabha Speaker Om Birla (Photo: Screengrab) Lok Sabha Speaker Om Birla (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होनी थी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दोपहर 12 बजे चर्चा की शुरुआत करनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण ऐसा नहीं हो सका. स्पीकर ओम बिरला ने वेल में आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं, तो अपनी सीट पर जाइए.

Advertisement

स्पीकर की ओर से तीन बार ऐसा कहे जाने के बावजूद विपक्षी सदस्य वेल में जमे रहे. स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले विपक्ष पर भड़के स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को सदन में मर्यादित व्यवहार करने की नसीहत भी दी.

दरअसल, दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तब आसन पर कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी आए थे. कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही आज की कार्यवाही के लिए लिस्टेड बिजनेस लिए. फिर आसन पर स्पीकर ओम बिरला आए. ओम बिरला के आसन पर आने के बाद भी विपक्षी सदस्य वेल में आकर तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी करते रहे. इस पर भड़के स्पीकर ने कहा कि सदन है ये. मिस्टर, तरीका रखिए. तरीका ठीक नहीं है.

Advertisement

स्पीकर बिरला ने कहा कि सदन में मांग करने से या किसी विषय पर चर्चा करने से कुछ नहीं होगा. जो भी विषय होगा, वह बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में चर्चा से होता है. उन्होंने हिदायत दी कि आप यहां पर वेल में आकर मांग करोगे, तो नहीं होगा. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से पूछा कि आपको ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करनी है? करनी है या नहीं करनी है आपको? अगर करनी है तो आप सदन के अंदर जाइए. और नहीं करनी है तो बताइए आप.

यह भी पढ़ें: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में शुरू नहीं हो सकी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, 1 बजे तक कार्यवाही स्थगित

उन्होंने कहा कि आप सभी दलों के नेता आए थे. सभी ने सर्वसम्मति से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. स्पीकर ने कहा कि आप लोग मेरे चैंबर में चर्चा करते हो, उसके बाद फिर वेल में आते हो. ये उचित है क्या? राजनीतिक दल में और नेताओं में कमिटमेंट भी कुछ बात होती है. उन्होंने कहा कि या तो आप चर्चा करना चाहते हैं या नहीं करना चाहते हैं. नहीं करना चाहते, सदन स्थगित कर दूं?

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में अब क्या हो रहा है', लोकसभा में चर्चा से पहले शुभम की पत्नी ऐशन्या ने पूछा सवाल

Advertisement

स्पीकर ने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी मुद्दा वेल में उठाने से चर्चा नहीं होगी. संसद के अंदर नियम प्रक्रिया है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के अंदर चर्चा होती है और उसके बाद मुद्दों पर चर्चा होती है. स्पीकर ने विपक्ष के सदस्यों से फिर यह पूछा कि आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं, तो अपनी सीट पर जाइए. उन्होंने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement