दूध का पैकेट ...मक्खी के बाद अब निकली छिपकली, जानें फिर क्या हुआ

चेन्नई के पल्लीकारनाई में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. एक व्यक्ति का आरोप है कि उसने एक दूध का पैकेट खरीदा जिसके अंदर छिपकली निकली. इससे पहले मदुरै में दूध के पैकेट से मक्खी निकलने का मामला सामने आया था. जिसका ग्राहक ने वीडियो भी बनाया था. साथ ही उसने शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

चेन्नई के पल्लीकारनाई में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उसने एक दूध का पैकेट खरीदा. जिसके अंदर छिपकली निकली. उसने इसकी शिकायत भी की, लेकिन समाधान तो दूर अधिकारियों ने आरोप को ही खारिज कर दिया है.

अधिकारियों ने आरोप का नकारा
मामले से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए उसने आरोप लगाया कि वह अपनी शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहुंचा था. मामले ने जब तूल पकड़ा और इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो उन्होंने आरोपों को नकार दिया. उनका कहना है कि ऐसा संभव ही नहीं है बंद पैकेट के अंदर छिपकली घुस जाए. 

Advertisement

28 सितंबर का मामला
पल्लीकारनाई में एक ग्राहक का कहना है कि 28 सितंबर को दूध का उसने आधा लीटर वाला पैकेट खरीदा था. जिसे खोलने पर उसके अंदर से छिपकली निकली. तुरंत ही उसने इसकी जानकारी दुकानदार को दी.

दूध के पैकेट से मक्खी निकलने का मामला
इससे कुछ दिन पहले ही मदुरै में भी एक दूध के पैकेट से मक्खी निकलने का मामला सामने आया था. जिसका ग्राहक ने वीडियो भी बनाया था. इसके बाद वह दुकानदार के पास अपनी शिकायत लेकर गया था. अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों की शिकायत पर जांच कराई जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement