इन 12 आतंकी संगठनों का पनाहगाह PAK, अमेरिकी रिपोर्ट से खुली पोल

सीआरएस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में 12 विदेशी आतंकवादी संगठन एक्टिव हैं. इसमें से पांच भारत को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं.

Advertisement
पाकिस्तान में 12 विदेशी आतंकवादी संगठन एक्टिव हैं (सांकेतिक तस्वीर) पाकिस्तान में 12 विदेशी आतंकवादी संगठन एक्टिव हैं (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • पाकिस्तान में 12 विदेशी आतंकवादी संगठन एक्टिव
  • CRS रिपोर्ट में यह दावा किया गया, क्वाड सम्मेलन से पहले हुई थी रिलीज

पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यह बात जगजाहिर हो चुकी है. लेकिन वह एक नहीं पूरे 12 विदेशी आतंकी संगठनों को पनाह दे रहा है, अब यह भी खुलकर सामने आ गया है. आतंकवाद पर अमेरिकी कांग्रेस की एक हालिया रिपोर्ट में यह बात आई है. ‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस’ (सीआरएस रिपोर्ट) के मुताबिक, इन विदेशी आतंकवादी संगठनों में भारत पर हमले के इरादे रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पांच आतंकी संगठन भी शामिल हैं.

Advertisement

CRS रिपोर्ट अमेरिका में हुई क्वाड मीटिंग वाले दिन सार्वजनिक हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पनाह पाने वाले आतंकी संगठनों को पांच तरह से बांटा जा सकता है.

इसमें कुछ वैश्विक खतरे, अफगानिस्तान के लिए खतरे, भारत- और कश्मीर के लिए खतरे, घरेलू रूप से खतरे, और सांप्रदायिक (शिया-विरोधी) रूप के खतरे वाले हैं.

पाकिस्तान पर आई CRS रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कुछ आतंकी संगठन 1980 के दशक से अस्तित्व में हैं. जैसे लश्कर-ए-तैयबा का गठन 1980 के दशक में पाकिस्तान में हुआ था और 2001 में इसे विदेश आतंकी संगठन (एफटीओ) के रूप में चिह्नित किया गया. लश्कर ने ही भारत में मुंबई हमले (2008) को अंजाम दिया था. वहीं जैश के मोहम्मद को कश्मीरी आतंकी मसूद अजहर ने बनाया था. इसने LeT के साथ मिलकर 2001 में संसद हमले को अंजाम दिया था. इसके अलावा हिज्बुल मुजाहिदीन भी वहां से अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम दे रहा है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के भीतर सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों की लिस्ट

- अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस)
- इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी या आई-के)
- अफगान तालिबान
- हक्कानी नेटवर्क
- तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी)
- बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए)
- जुंदल्ला (उर्फ जैश अल-अदल)
सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान (एसएसपी)
- लश्कर-ए-झंगवी (एलईजे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement