तमिलनाडु: वेल्लोर में तेंदुए का आतंक, 22-वर्षीय लड़की पर अटैक कर ली जान

वेल्लोर जिले के दुर्गम गांव में तेंदुए के हमले में 22 वर्षीय अंजलि की मौत हो गई. घटना के समय वह लकड़ियां इकट्ठा कर रही थी. तेंदुए के हमले से गांव में डर का माहौल है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है.

Advertisement
वेल्लोर में तेंदुआ के हमले में लड़की की मौत वेल्लोर में तेंदुआ के हमले में लड़की की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:51 AM IST

तमिलनाडु के वेल्लोर में तेंदुए के हमले में एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. मामला गुडियाथम कस्बे से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक गांव का है, जहां तेंदुए ने महिला पर घर के पास हमला किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान एस. अंजलि के रूप में हुई है.

वेल्लोर की जिला कलेक्टर सुब्बुलक्ष्मी ने कहा, "अंजलि की जान तेंदुए के हमले में चली गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी. वन क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों के लिए बिना डर के जीवन जीने की व्यवस्था की जाएगी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: घर में घुसा तेंदुआ, पेट डॉग पर कर दिया अटैक, दहशत में आ गए लोग, CCTV में कैद हुई घटना

तेंदुए को पकड़ने के लिए मुहिम तेज

लड़की के माता-पिता किसान हैं और दुर्गम गांव अन्नूप रिजर्व फॉरेस्ट के किनारे पर स्थित है, जो तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश सीमा पर है. बताया जा रहा है कि यह दुखद घटना दोपहर लगभग 3 बजे हुई. जब अंजलि अपने घर से छोटी लकड़ियां इकट्ठा करने के लिए बाहर गई थी, तभी बताया जा रहा है कि तेंदुए ने उसपर हमला किया.

पहाड़ी क्षेत्र में है दुर्गम गांव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अचानक एक तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद से तेंदुए को पकड़ने के कोशिश तेज कर दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुर्गम गांव एक पहाड़ी क्षेत्र में है, जहां 50 लोगों का परिवार रहता है, और इनमें अधिकतर किसान हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आ 'तेंदुआ' मुझे मार... पुलिस ASI को भारी पड़ गई बहादुरी, 2 सेकंड के हमले में 40 से ज्यादा टांके आए

गांव वालों ने की बचाने की कोशिश

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के ही कुछ लोगों ने तेंदुए को अंजलि पर हमला करते देखा था, जिन्होंने बचाने की कोशिश की. जब गांव के लोग अंजलि के पास पहुंचे तो तेंदुओ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बाद में उसकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement