'जीशान और शहजाद देश के दुश्मन, इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं, दोनों को मारेंगे', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फेसबुक पोस्ट

लॉरेंस गैंग ने अपनी पोस्ट में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "जीशान और शहजाद भट्टी देश के दुश्मन हैं. हमारा इनसे कोई लेना-देना नहीं है. ये लोग हमारे नाम का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. हम इन्हें सबक सिखाएंगे."

Advertisement
लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी की. लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी की.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दावा किया है कि उनका जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से कोई संबंध नहीं है. हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई इनसे बात न करे. हम दोनों को मारेंगे. एक फेसबुक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने लिखा, हम न तो इन लोगों को जानते हैं और न ही इनसे हमारा कोई लेन-देन है. 

Advertisement

दरअसल, जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी का नाम पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने की घटना में सामने आया है. पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि जीशान का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. 

हालांकि, लॉरेंस गैंग ने अपनी पोस्ट में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "जीशान और शहजाद भट्टी देश के दुश्मन हैं. हमारा इनसे कोई लेना-देना नहीं है. ये लोग हमारे नाम का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. हम इन्हें सबक सिखाएंगे."

 गैंग ने अपने सदस्यों को सतर्क रहने और इन लोगों से कोई संपर्क न करने की हिदायत दी है. साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इनके साथ जुड़े आशु राणा नामक व्यक्ति से भी उनका कोई वास्ता नहीं है.

बता दें कि एक दिन पहले aajtak ने केंद्रीय एजेंसियों के हवाले से खुलासा किया था कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांडेट आरोपी जीशान अख्तर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स से जुड़ चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement