पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर बीजेपी की चुनौती दी है. कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम एक तरफ और मैं एक तरफ. मैं गोलकीपर रहूंगी. देखती हूं कितना गोल करते हैं. गला काट दूंगी पर आत्मसमर्पण नहीं करूंगी.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर रोक से जुड़ी जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस की लीगल सेल का परिचय देकर याचिका दायर की है और अदालत राजनीतिक शत्रुता मिटाने की जगह नहीं है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद पहुंचे हैं. वो आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी ने संगम में लगाई डुबकी
बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं. अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे.
अमित शाह ने कहा कि चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी. ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी. ममता और उनका भतीजा मई के बाद केंद्र की योजनाएं लागू होने से नहीं रोक पाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि इस बार बीजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में है, किसी की हिम्मत नहीं है कि हमें रोक सके. आज ममता बनर्जी को भी अपनी सीट ढूंढनी पड़ रही है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है.
इसे भी पढ़ें: BJP सांसदों से पीएम मोदी की अपील- खुद भी स्वदेशी अपनाएं, लोगों को भी दें प्रेरणा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि भारत-चीन ने दोनों ने तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले ही स्थिति को लागू किया जाएगा, जो निर्माण अभी तक किया गया उसे हटा दिया जाएगा. जिन जवानों ने अपनी जान इस दौरान गंवाई है उन्हें देश हमेशा सलाम करेगा. पूरा सदन देश की संप्रभुता के मुद्दे पर एक साथ खड़ा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने स्पष्ट किया है कि LAC में बदलाव ना हो और दोनों देशों की सेनाएं अपनी-अपनी जगह पहुंच जाएं. हम अपनी एक इंच जगह भी किसी को नहीं लेने देंगे. राजनाथ ने ऐलान किया कि पेंगोंग के नॉर्थ और साउथ बैंक को लेकर दोनों देशों में समझौता हुआ है और सेनाएं पीछे हटेंगी. चीन पैंगोंग के फिंगर 8 के बाद ही अपनी सेनाओं को रखेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन द्वारा पिछले साल भारी संख्या में गोला-बारूद इकट्ठा किया गया था. हमारी सेनाओं ने चीन के खिलाफ उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की थी. सितंबर से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ बातचीत की. LAC पर यथास्थिति करना ही हमारा लक्ष्य है.
रक्षा मंत्री बोले कि चीन ने 1962 के वक्त से ही काफी हिस्से पर कब्जा किया है. भारत ने चीन को बॉर्डर के हालात का रिश्तों पर असर पड़ने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: ट्विटर बनाम सरकार: दंगा एक्ट से लेकर कैपिटल हिल तक की घटना का दिया हवाला, जानिए पूरा मामला क्यों सख्त हुई सरकार
आज मौनी अमावस्या के दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज में होंगी. यहां वो संगम में स्नान करेंगी. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रियंका यूपी में लगातार एक्टिव हो रही हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ये संबोधन सुबह करीब 11 बजे होगा.
बीते दिन खबर आई कि पैंगोंग झील के पास भारत-चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. अब इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में विस्तृत बयान जारी करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में होंगे. अमित शाह यहां बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे, इसके अलावा ठाकुरनगर में रैली करेंगे.