पैराट्रूपर झंटू अली शेख को दी गई अंतिम विदाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पैराट्रूपर झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया स्थित उनके घर पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को देखकर उनके परिवार के लोग फूट-फूट कर रो पड़े.

Advertisement
पैराट्रूपर झंटू अली शेख को दी गई अंतिम विदाई पैराट्रूपर झंटू अली शेख को दी गई अंतिम विदाई

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पैराट्रूपर झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया स्थित उनके घर पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को देखकर उनके परिवार के लोग फूट-फूट कर रो पड़े. नादिया के पाथरघाटा स्थित उनके घर के सामने एक मंच बनाया गया, जहां उन्हें राष्ट्रीय ध्वज से सम्मानित किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान परिवार, मित्र, रिश्तेदार और स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

ऑपरेशन पर जाने से पहले पत्नी को किए थे कॉल

शेख की शोकग्रस्त पत्नी ने कहा कि वह अभी भी इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पाईं हैं कि उनके पति अब कभी वापस नहीं आएंगे और न ही अपने बेटे व घर के आसपास के अन्य बच्चों के साथ खेलेंगे. शेख के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है. शेख तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. शेख के दोनों भाई भी सेना में सेवारत हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर

पत्नी ने कहा कि उन्हें गुरुवार की सुबह शेख से एक टेक्स्ट संदेश मिला था, जिसमें कहा गया था कि काम में व्यस्त रहने के चलते वह अगले दिन फोन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके संदेश को पढ़ने के बाद मैंने अपने बेटे को स्कूल भेज दिया और अपने कामों में लग गईं. इसी बीच दोपहर में, मैंने सुना कि वह घायल हो गए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. मुझे लगा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन फिर मुझे खबर मिली कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Advertisement

पत्नी ने कहा कि उनके पति अपने काम के प्रति बहुत समर्पित थे और विशेष बलों के एक सैनिक के रूप में अपने ऑपरेशन के बारे में कभी भी कोई जानकारी साझा नहीं करते थे. उनके लिए देश पहले और फिर परिवार था.

उधमपुर में आतंकियों की तलाशी के दौरान लगी थी गोली

नादिया जिले में उनके पारिवारिक घर पर, आंसू बहाते रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने शेख को एक शांत, दयालु व्यक्ति के रूप में याद किया. अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेष बलों के 6 पैरा के एक सैनिक शेख गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement