अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के पास भूस्खलन, एक ही परिवार के 3 लोग जिंदा दफन

अरुणाचल प्रदेश के कुमे जिले में चीन बॉर्डर के पास भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा मलबे में दब गए. वहीं घर के दो अन्य सदस्य इस घटना में बाल-बाल बच गए. लोअर कोलोरियांग के जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भूस्खलन के कारण बीस से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement
एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा दबे. एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा दबे.

aajtak.in

  • कोलोरिआंग,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश
  • कुरंगु कुमे जिले में भूस्खलन के बाद तीन लोग जिंदा दबे
  • एक ही घर के तीन लोग मलबे में दबे, दो लोग बाल-बाल बचे

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा मलबे में दफन हो गए. घटना चीन बॉर्डर के पास कुरंगु कुमे जिले के सुलुंग टपिंग गांव की है. दरअसल, राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. 

डिप्टी कमिश्नर बेंगिया निगी ने बताया कि पीड़ितों में 50 वर्षीय सरयू तोंगडांग, उनकी पत्नी 48 वर्षीय सरयू याजिक और उनका आठ वर्षीय बेटा सरयू ताकर शामिल हैं. इस हादसे में दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं. फिलहाल दबे हुए शवों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

बता दें, इस क्षेत्र में 17 अप्रैल से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. इस कारण क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है. साथ ही कई रोड इस वजह से बंद भी कर दिए गए हैं ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए.

अरुणाचल में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश.

मृतकों के एक रिश्तेदार ने बताया कि हादसा रात के समय हुआ है. सभी लोग घर पर ही मौजूद थे तभी भूस्खलन के कारण उनके घर के तीन सदस्य जिंदा ही मलबे के नीचे दफन हो गए.

लोअर कोलोरियांग के जिला परिषद सदस्य बेंगिया ताशी ने बताया कि भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण बीस से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से नुकसान का सर्वेक्षण करने का आग्रह किया और प्रशासन से उन गरीब परिवारों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अपील की, जिनके पास नुकसान के बाद अब रहने के लिए घर नहीं हैं.

Advertisement

(इनपुट: युवराज मेहता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement