पुडुचेरी से भी कम आबादी, कोई टैक्स नहीं... 1.3 करोड़ खर्च कर ललित मोदी ने इस छोटे से देश की नागरिकता क्यों ली?

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने वानुआतु की नागरिकता ले ली की है, जिससे उन्होंने भारत की नागरिकता छोड़ने का फैसला किया है. वानुआतु की गोल्डन पासपोर्ट स्कीम के तहत अब ललित मोदी 120 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. यह नागरिकता उन्हें टैक्स से भी राहत देती है. इस कदम से उनके कानूनी मामलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उनके खिलाफ चले रहे मामले जारी रहेंगे.

Advertisement
ललित मोदी ललित मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और भारत के भगोड़े ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने रिलेशनशिप को लेकर नहीं, बल्कि अपनी नागरिकता को लेकर खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने ओशियनियाई देश वानुआतु की नागरिकता ले ली है. भारत की अपनी नागरिकता छोड़ने के लिए लंदन स्थित भारतीय हाई कमिशन में उन्होंने एक एप्लिकेशन दिया है. आइए आपको बताते हैं उस देश वानुआतु की खासियत, जहां कि ललित मोदी ने नागरिकता ली है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि ललित मोदी ने हाई कमिशन में अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने कहा, "ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए एक एप्लिकेशन दिया है. इसकी नियमों के मुताबिक जांच होगी. हमें यह भी पता चला है कि उन्होंने वानुआतु की नागरिकता ले ली है. उनके खिलाफ चल रहे मामले कानून के मुताबिक जारी रहेंगे."

यह भी पढ़ें: 'मैं अब वानुअतु का नागरिक, इंडियन पासपोर्ट सरेंडर करने का कर चुका हूं आवेदन, बोले ललित मोदी

ललित मोदी ने क्यों ली वानुआतु की नागरिकता?

वानुआतु की आबादी तीन लाख की है, और यहां गोल्डन पासपोर्ट स्कीम चलता है, जिससे अमीर लोग पैसे देकर आसानी से नागरिकता हासिल कर सकते हैं. इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है. दिलचस्प बात ये है कि इसमें ज्यादा डाक्यूमेंटेशन भी नहीं है, और इसे ऑनलाइन ही सबमिट किया जा सकता है. इस प्रोसेस में एक महीने से भी कम का समय लगता है, और देश में कदम रखने से पहले ही सबकुछ हो जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ललित मोदी फैमिली में झगड़ा, 11000 करोड़ की संपत्ति को लेकर ठनी... बेटे का आरोप- मां ने पिटवाया!

वानुआतु की नागरिकता लेने में एक बड़ा फायदा ये होता है कि इस देश के पासपोर्ट के साथ 120 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है, जिसमें ब्रिटेन और यूरोपीय देश भी शामिल हैं. एक और दिलचस्प बात ये है कि वानुआतु एक टैक्स हेवेन है, जहां आपको ना तो इनकम, संपत्ति या किसी तरह का कार्पोरेट टैक्स ही लगता है. पिछले दो सालों में 30 अमीर भारतीयों ने यहां की नागरिकता हासिल की है, और यहां नागरिकता लेने वालों में चीनी सबसे आगे है.

कहां है वानुआतु?

वानुआतु गणराज्य, दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह द्वीपसमूह ज्वालामुखीय मूल का है और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से लगभग 1,750 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. इसके अतिरिक्त, वानुआतु न्यू कैलेडोनिया के 500 किलोमीटर पूर्वोत्तर में, फिजी के पश्चिम में और सोलोमन द्वीपों के निकट न्यू गिनी के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह देश खासतौर से अपनी प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन और सांस्कृतिक धरोहर के लिए मशहूर है.

ललित मोदी 2010 में भाग गए थे ब्रिटेन

आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी 15 साल पहले भारत से ब्रिटेन भाग गए थे. भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है, और कानूनी लड़ाई भी चल रही है लेकिन अब उन्होंने भारत की नागरिकता त्यागने का फैसला किया है, और जिस देश वानुआतु की नागरिकता उन्होंने ली है, वहां की आबादी पुडुचेरी से भी कम है, जिससे मामले में एक फ्रेश ट्विस्ट आया है. हालांकि, वह अपने ऊपर लगे तमाम मनी लान्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोपों को खारिज करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement