पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले RSS की अहम बैठक, शुभेंदु अधिकारी को नहीं मिला न्योता

कोलकाता में आरएसएस मुख्यालय केशव भवन में तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है, जहां आरएसएस के अलावा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा गया है. हालांकि इस बैठक में शामिल होने के लिए शुभेंदु अधिकारी को न्योता नहीं मिला है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले कोलकाता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय बैठक शुरू हो गई है. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुंकांता मजूमदार और दिलीप घोष को न्योता मिला है. हालांकि टीएमसी से बीजेपी में आए और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को नहीं बुलाया गया है. अधिकारी को बैठक में नहीं बुलाए जाने पर चर्चाओं का बाजार गरम है. 

Advertisement

कोलकाता में आरएसएस मुख्यालय केशव भवन में तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है, जहां आरएसएस के अलावा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा गया है. आरएसएस की ओर से अरुण कुमार ख़ास तौर पर बैठक में शामिल होने आए हैं. आरएसएस और बीजेपी के समन्वय के तौर पर बीएल संतोष प्रमुख भूमिका में हैं. आज इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और सांसद दिलीप घोष केशव भवन पहुंच गए हैं.  

आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सांगठनिक विषयों पर चर्चा हो रही है. खास तौर पर बंगाल में आरएसएस का संगठन किस तरीक़े से आगे बढ़ रहा है. प्रमुख रूप से बंगाल के दूरदराज इलाकों में संगठन को और कैसे मज़बूत किया जाए इस पर चर्चा होनी है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बंगाल पंचायत चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम है क्योंकि बैठक में सांगठनिक विस्तार और उसके प्रभावों पर संवाद होना है.  

Advertisement

शुभेंदु नहीं रहे संगठन का हिस्सा: आरएसएस

जहां तक शुभेंदु अधिकारी का सवाल है आरएसएस का कहना है कि शुभेंदु कभी भी आरएसएस का हिस्सा नहीं रहे इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया है. बहरहाल शुभेंदु को इस बैठक में नहीं बुलाए जाने पर राजनीतिक गलियारों में कानाफूसी ज़रूर शुरू हो गई है. चर्चा यह भी है कि इस समन्वय बैठक में बंगाल भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी पर भी बातचीत होगी.  

सामने आई दिलीप और शुभेंदु की लड़ाई

इसी बीच दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी के बीच की लड़ाई भी अब सामने आ चुकी है. इसी सप्ताह कोलकाता के हाजरा मोड़ पर शुभेंदु अधिकारी ने दिलीप घोष का नाम लिए बगैर कह दिया, "मैं मॉर्निंग वाक पर जाकर वक्तव्य नहीं देता." गौरतलब है कि पिछले कई सालों से दिलीप घोष लगभग रोज मॉर्निंग वाक पर जाते हैं और प्रेस कांफ्रेंस करते हैं. शुभेंदु के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा था, "मुझे मॉर्निंग वॉक करता देख कइयों ने मॉर्निंग वाक शुरू कर दी है. मॉर्निंग वॉक करने के लिये दम चाहिए और मैं मॉर्निंग वॉक के दौरान जो कुछ भी कहता हूं सोच समझकर ही कहता हूं."  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement