बीजेपी नेता के मुर्गी फार्म पर पुलिस का छापा, अवैध शराब की 14 हजार बोतलें बरामद

केरल में पुलिस ने एक स्थानीय भाजपा नेता के मुर्गी फार्म पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने वहां गोदाम में बने गुप्त कमरे से अवैध शराब की 14,000 बोतलें बरामद कीं. पुलिस ने 2400 लीटर से ज्यादा स्प्रिट भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement
अवैध शराब बरामद. (Representational image) अवैध शराब बरामद. (Representational image)

aajtak.in

  • त्रिशूर,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

केरल पुलिस ने मंगलवार को एक स्थानीय भाजपा नेता और उनके साथी के मुर्गी फार्म पर छापा मारा. इस दौरान वहां बनाई गई एक गोदाम के अंदर बने कमरे से 14 हजार से ज्यादा अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं. वहीं 2,400 लीटर से ज्यादा स्प्रिट जब्त मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस मामले की सूचना मिल रही थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए केरल पुलिस ने स्थानीय भाजपा नेता और पूर्व पंचायत सदस्य 50 वर्षीय लालू और उसके साथी इडुक्की के रहने वाले 52 वर्षीय लॉरेंस को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि मौके से अवैध शराब मिली है. इसी के साथ स्प्रिट भी बरामद हुआ है. भाजपा नेता का ये मुर्गी फार्म कोडकारा के पास वेल्लानचिरा में है. जहां गोदाम के अंदर एक गुप्त कमरे से शराब बरामद की गई है. पुलिस ने कहा कि ये छापेमारी चलाक्कुडी और इरिनजालाकुडा के नेतृत्व में की गई.

अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के तहत हमने खेत में बने गोदाम से शराब और स्प्रिट बरामद की है. खेत में कोई बॉटलिंग यूनिट नहीं थी. इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि यहां से स्प्रिट का परिवहन किया जा रहा था. लेकिन अभी तक आईएमएफएल स्टिकर के साथ शराब की 14,000 बोतलों के सोर्स का पता नहीं लग सका है. (PTI)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement