'64 लोगों ने मेरा यौन शोषण...', 18 साल की लड़की ने सुनाई 5 साल की आपबीती तो केरल पुलिस भी रह गई सन्न!

केरल के पतनमतिट्टा में एक लड़की ने थाने पहुंचकर जो बताया उससे सब हैरान रह गए. लड़की ने दावा किया कि पिछले 5 वर्षों में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण किया. उसने पूरी बात बताई तो पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए.

Advertisement
लड़की की सुनाई 5 साल की आपबीती तो केरल पुलिस भी रह गई सन्न (सांकेतिक तस्वीर) लड़की की सुनाई 5 साल की आपबीती तो केरल पुलिस भी रह गई सन्न (सांकेतिक तस्वीर)

शिबिमोल

  • पतनमतिट्टा,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

केरल के पतनमतिट्टा में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस के पास पहुंची 18 साल की लड़की ने जो शिकायत दर्ज कराई, उससे पुलिसकर्मियों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़की ने दावा किया कि पिछले 5 वर्षों में उसके साथ 64 लोगों ने यौन शोषण किया.

लड़की के नाबालिग होने के चलते एफआईआर पथानमथिट्टा बाल कल्याण समिति की शिकायत पर हुई. सीडब्ल्यूसी पथानामथिट्टा जिले के अध्यक्ष एन राजीव ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने इस मुद्दे पर पथानामथिट्टा एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जिलेभर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

कैसे सामने आया मामला?
 
पूरा मामला तब सामने आया जब 'महिला सामाक्या' नामक एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के सदस्य अपने क्षेत्र के दौरे के तहत लड़की के घर पहुंचे. उन्होंने लड़की के बारे में सीडब्ल्यूसी को इसकी सूचना दी. सीडब्ल्यूसी ने तुरंत लड़की से संपर्क कर उसकी काउंसलिंग की . लड़की ने साइकेट्रिस्ट को सारी जानकारी दी.

13 साल की उम्र में पड़ोसी ने बनाया अश्लील वीडियो

लड़की के अनुसार उसका  शोषण तब शुरू हुआ जब वह 13 साल की थी. सबसे पहले एक पड़ोसी ने ये सब कुछ किया. उसने लड़की की अश्लील वीडियो लोगों में शेयर कर दी थी. इसके बार उसके कुछ वीडियो वायरल हुए और जिन लोगों को ये वीडियो मिले उन्होंने भी उसका फायदा उठाया. 

स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए जाती थी लड़की

लड़की ने बताया कि जब भी वह स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए जाती थी तो उसके साथ यौन शोषण होता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच जारी है और पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement

पब्लिक प्लेस पर भी होता रहा दुर्व्यवहार

एन राजीव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है लड़की जब 8वीं कक्षा में थी तभी से करीब पांच साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया जाता रहा. वह स्पोर्ट्स में एक्टिव थी और कथित तौर पर पब्लिक प्लेस पर भी उसके साथ कई बार दुर्व्यवहार किया जाता था. लड़की इस समय फिलहाल 18 साल की है. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने कहा कि वे लड़की की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement