कोच्चि में वॉटर अथॉरिटी का फटा टैंक, 1 करोड़ लीटर पानी फैलने से शहर में जलभराव

केरल के कोच्चि के थाम्मनम इलाके में वॉटर अथॉरिटी का 1.35 करोड़ लीटर क्षमता वाला टैंक आज सुबह फट गया. हादसे में करीब दस घर जलभराव में डूब गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. टैंक के फटने से कोच्चि शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई.

Advertisement
फटने वाला टैंक शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति करता है. (Photo: ITG) फटने वाला टैंक शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति करता है. (Photo: ITG)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • कोच्चि,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

केरल के कोच्चि में थाम्मनम इलाके में आज सुबह वॉटर अथॉरिटी का एक टैंक फट गया. यह टैंक 1.35 करोड़ लीटर की क्षमता वाला था. टैंक के फटने के कारण इलाके में जलभराव हो गया. टैंक के पीछे के करीब दस घर पानी में डूब गए. पानी के तेज बहाव से दीवारें गिर गईं और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement

यह कॉर्पोरेशन के 45वें डिवीजन का पानी का टैंक था, जो गिर गया. हादसे के वक्त टैंक में 1.15 करोड़ लीटर पानी मौजूद था. टैंक में दो चेंबर थे और इनमें से एक चेंबर की दीवार गिर गई.

यह हादसा सुबह जल्दी होने के कारण, लोगों को देर से पता चला, जिससे मुश्किलें दुगनी हो गईं. घटनास्थल पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे. यह टैंक कोच्चि शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति करता है.

आज शहर में आपूर्ति बाधित

दुर्घटना के कारण आज शहर में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. टैंक में मौजूद 1.15 करोड़ लीटर पानी तेजी से आसपास के इलाके में फैल गया, जिससे भारी जलभराव और क्षति हुई.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement