केरल सरकार का बड़ा फैसला, मॉब लिंचिंग पीड़ित के परिवार को मिलेंगे ₹30 लाख

केरल सरकार ने वालयार में मॉब लिंचिंग में मारे गए रामनारायण के परिवार को 30 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. मदद की राशि पत्नी, मां और बच्चों में बांटी जाएगी. सीएम विजयन ने घटना की निंदा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
सीएम ने मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है. (File Photo: ITG) सीएम ने मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

केरल सरकार ने बुधवार को पलक्कड़ जिले के वालयार में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए रामनारायण के परिवार को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी. 

छत्तीसगढ़ के रहने वाले रामनारायण की हत्या चोरी के संदेह में पीट-पीटकर कर दी गई थी. पीड़ित परिवार में पत्नी, मां और दो छोटे बच्चे हैं, जो पूरी तरह अनाथ हो गए थे. 

Advertisement

सरकार ने जघन्य अपराध के दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा सुनिश्चित करने का कदम उठाया है.

कैसे बांटी जाएगी 30 लाख की राशि?

मुख्यमंत्री ने सहायता राशि के वितरण की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुल 30 लाख रुपये में से 5-5 लाख रुपये रामनारायण की पत्नी और मां को दिए जाएंगे. बाकी बचे 20 लाख रुपये उनके दो बच्चों के नाम पर 10-10 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में रखे जाएंगे. इन जमा राशियों पर मिलने वाला ब्याज बच्चों की जरूरतों के लिए उनकी मां को दिया जाएगा. यह पूरी राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) से आवंटित की गई है, जिससे परिवार को फौरी तौर पर सहारा मिल सके.

यह भी पढ़ें: 'सबरीमाला में सिर्फ सोना नहीं लूटा, मूर्तियां भी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बेचीं', केरल BJP अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

'नफरत की विचारधारा...'

विजयन ने इस हत्या को राज्य की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली घटना बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि रामनारायण की हत्या नफरत की विचारधारा से प्रेरित लोगों ने की है, जिनमें से कुछ का सांप्रदायिक बैकग्राउंड है. उन्होंने उत्तरी राज्यों की भीड़ हिंसा की संस्कृति को केरल में लाने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की. 

मुख्यमंत्री ने पीड़ित को 'बांग्लादेशी प्रवासी' बताने की कोशिशों को खतरनाक बताया और साफ किया कि सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली ताकतों का कड़ा मुकाबला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: SIR के तहत वोटर लिस्ट से नाम हटने पर केरल CM ने जताई चिंता, गांव-गांव खोलेंगे सहायता केंद्र

केरल की संस्कृति और सद्भाव

मुख्यमंत्री ने केरल के मानवीय मूल्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति धर्म या राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर भाईचारे पर आधारित है. उन्होंने हाल ही में एक नेपाली नागरिक के सफल हार्ट ट्रांसप्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि विध्वंसक ताकतें इस अच्छाई को खत्म करना चाहती हैं. 

सीएम विजयन ने चेतावनी दी है कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर करने वाली किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को पहले ही कानून के दायरे में ला दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ब‍ि‍हार की जीत बंगाल के आगे केरल तक जाएगी', बोले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement