केरल में फिर बेकाबू कोरोना की रफ्तार, 3 महीने के पीक पर, देश में आए 24 घंटे में 37 हजार से अधिक नए केस

Coronavirus In India Updates: केरल में 26 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है. 26 मई को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement
Coronavirus In India Updates Coronavirus In India Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • केरल में फिर बेकाबू कोरोना की रफ्तार
  • देश में आए 24 घंटे में 37 हजार से अधिक नए केस

देशभर में कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच केरल में जानलेवा वायरस के नए मामलों की संख्या एक बार फिर बेकाबू हो गई है. मंगलवार को केरल में दैनिक मामले तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए, पिछले 24 घंटे में यहां 24,296 कोरोना केस दर्ज हुए. इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई, जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गई.

Advertisement

भारत में मंगलवार को 37,593 नए मामले दर्ज किए गए, जो 13 अगस्त के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. वहीं, इस दौरान 34,169 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी हो गया है. 

देशभर के कुल नए कोरोना मामलों का 87.1 फीसदी हिस्सा सिर्फ 5 राज्यों से है, जिसमें से अकेले केरल में 64.63 फीसदी नए केस दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्यों की बात करें तो केरल में 24,296 कोरोना मामले, महाराष्ट्र में 4,355, तमिलनाडु में 1,585, कर्नाटक में 1,259 और आंध्र प्रदेश में 1,248 मामले सामने आए हैं. 

मंगलवार को देश में कोरोना से 648 मरीजों की मौत हई है. जिसमें 288 मौतें महाराष्ट्र में और 173 मौतें केरल में हुई हैं. देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,22,327 है.

Advertisement

तीन महीने में पहली बार इतने केस

केरल में 26 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है. 26 मई को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नए मामले सामने आए थे. 

केरल के आंकड़ों को देखें तो राज्य में 29 मई के बाद 27 जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक रही थी जब 22,129 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद से केरल में लगातार प्रति दिन नए मामलों की संख्या 20 हजार के आस-पास ही रही है. मंगलवार से पहले तीन दिनों में केरल में दैनिक नए मामलों की संख्या 17 हजार से नीचे ही रही थी. वर्तमान में केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,335 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के 17,92,755 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल टेस्टिंग की संख्या 51,11,84,547 हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement